Viral होने के लिए महिला ने दिव्यांग पति का उड़ाया मजाक, लोग बोले- कुछ तो शर्म करो! देखें Video

Spread the love

महिला ने दिव्यांग पति का उड़ाया मजाक
Image Credit source: Thread/@pavan_prajapat7

Woman Make Fun Of Husband: इंटरनेट पर वायरल होने की चाहत में कुछ लोग सारी हदों को लांघ देते हैं. ऐसा ही एक शर्मनाक वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है, जिसमें एक महिला अपने ही दिव्यांग पति का मजाक उड़ाती दिख रही है. यह वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, और लोग महिला की इस हरकत पर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला का दिव्यांग पति बैसाखी के सहारे बेड पर बैठने की कोशिश कर रहा है. इसी दौरान पत्नी कैमरे के सामने कहती है, ‘कहते हैं पति के पैरों में स्वर्ग होता है, लेकिन मेरे पति के तो पैर ही नहीं है.’

पत्नी की बातें सुन निराश हुआ पति

वीडियो में आगे आप देखेंगे कि अपनी ही पत्नी के मुंह से ऐसी बात सुनकर पति निराश हो जाता है और उससे कहता है, ‘मजाक उड़ा रही है क्या?’ महिला पति की इस बात पर भी जोर-जोर से हंसती है.

‘नीचता की हद’

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड पर शेयर किया गया, जिसके बाद से लोग लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. पवन प्रजापति नाम के एक यूजर @pavan_prajapat7 ने इसे ‘नीचता की हद’ बताते हुए कैप्शन दिया. वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स महिला को खूब खरी-खोटी सुना रहे हैं.

यहां देखिए वीडियो, जब महिला ने दिव्यांग पति का उड़ाया मजाक

‘फिर बोलते हैं पति मारता है’

लोग बोले- कुछ तो शर्म करो बहन

सोनाली तिवारी नाम की एक यूजर ने लिखा, पैर तो हैं, पर तुझे दिख नहीं रहे. एक अन्य यूजर अर्चना अग्निहोत्री ने महिला को भविष्य में इसी तरह की समस्या का सामना करने की चेतावनी देते हुए लिखा, वक्त बड़ा बेदर्द होता है, कब तेरे पैर ना रहे तब इस मजाक का बदला मिलेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, कुछ तो शर्म करो.वीडियो पर आ रही लोगों की प्रतिक्रियाओं से पता चलता है कि इस तरह के कंटेंट को लेकर वे किस कदर गुस्से में हैं.

Disclaimer: यह खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और लोगों के रिएक्शन के आधार पर बनाई गई है. टीवी9 भारतवर्ष इसकी सत्यता की पुष्टि नहीं करता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *