Viral: हिरण के इस वीडियो में ऐसा क्या दिख गया जो लोग बोले- दिल को छू गया भाई

Spread the love

सिग्नल के ग्रीन होने के इंतजार में हिरण

जापान के नारा पार्क का एक दिल छू लेने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें हिरणों का एक जोड़ा एक व्यस्त सड़क को पार करने से पहले ट्रैफिक सिग्नल के ग्रीन होने का बेसब्री से इंतजार करता हुआ दिखाई दे रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों से घिरे होने के बावजूद हिरण शांत होकर सिग्नल के पास खड़े हैं. जानवर धैर्यपूर्वक तब तक इंतजार करते हैं, जब तक कि ट्रैफिक सिग्नल ग्रीन नहीं हो जाता. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही बत्ती हरी होती है, हिरण आराम से सड़क पार करना शुरू कर देते हैं, जैसे कि वे भी ट्रैफिक नियमों को जानते हों.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @amina_finds नामक अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा, जापान में 1000 IQ वाले हिरण रहते हैं. वीडियो में हिरणों ने अपने अनुशासित व्यवहार से इंटरनेट की पब्लिक का दिल जीत लिया है, और लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.

बता दें कि जापान का नारा पार्क अपने सिका हिरणों के लिए जाना जाता है, जिन्हें पवित्र माना जाता है और वे खुले में घूमते हैं. यहां आने वाले पर्यटक उन्हें हाथों से खिलाते हैं, और बदले में हिरण भी सिर झुकाकर आभार व्यक्त करते हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को देखने के बाद लोगों ने कमेंट्स की झड़ी लगा दी है. एक यूजर ने कमेंट किया, जापान में हर कोई अनुशासित है. यहां तक कि हिरण भी ट्रैफिक सिग्नल देखकर सड़क पार करते हैं. दूसरे यूजर ने कहा, दिल को छू गया भाई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *