इसे देख इमोशनल हो जाएंगे आप Image Credit source: Social Media
प्यार और जुदाई का दर्द ना सिर्फ इंसान को बल्कि अन्य जीवों को भी झकझोर के रख देता है. अगर सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस कंडिशन में सोचने-समझने की इच्छा एकदम से खत्म हो जाती है. फिलहाल सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसे देखने के बाद यकीन मानिए आप भी भावुक हो जाएंगे. वायरल हो रहा ये वीडियो हंसों के जोड़े का है. जिसे देखकर लोग अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पा रहे हैं.
वीडियो में एक हंस को तालाब में अपने मृत साथी के पास बैठे देखा जा सकता है. वह बार-बार अपनी चोंच से उसे हिलाकर उठाने की कोशिश करता है, जैसे उसे यकीन नहीं हो रहा कि उसका जीवनसाथी अब मर गया है. वो अपनी हर कोशिश कर रहा है कि किसी भी तरह से उसका पार्टनर वापस उठकर खड़ा हो जाए और उसके साथ वापस पानी में सैर पर चले. ये दृश्य इतना मार्मिक है कि देखने वालों की आंखें नम हो जाती हैं.
यहां देखिए वीडियो
A love that even death cant break🩷
This swan tries desperately to wake its lifeless partner — a soulmate it chose for life.
Swans mate for life, and when one is gone the other feels it deeply.Some bonds are forever. pic.twitter.com/ykdxT3JECJ
— Susanta Nanda IFS (Retd) (@susantananda3) August 6, 2025
क्लिप में हंस के व्यवहार को देखकर समझा जा सकता है कि वो अंदर से बुरी तरह टूट गया है, लेकिन बावजूद इसके वो अपनी प्रेमिका को जगाने की पूरी कोशिश करता है. यह सिर्फ एक परिंदे की वीडियो नहीं है, बल्कि एक सच्चे साथी की ओर से आखिरी कोशिश है. एक्सपर्ट की मानें तो हंस एक बार जीवनसाथी चुनने के बाद उम्र भर उसी के साथ रहते हैं. उनके रिश्ते में एक गहराई होती है जो समय या हालात के साथ नहीं बदलती.
इस क्लिप को एक्स IFS ऑफिसर @susantananda3 ने शेयर किया है. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो गया. इसे 16 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, ” ये दृश्य वाकई दिल तोड़ देने वाला है, मैं भगवान से दुआ करता हूं कि अगले जन्म फिर इनका साथ हो जाए. वहीं दूसरे ने लिखा कि साथी को खोने का दर्द हर जीव को होता है.” एक अन्य ने लिखा कि “ये दिखाता है कि सच्चे प्यार की कोई सीमा नहीं होती है. किसी भी प्रजाति की सीमाओं से परे होता है.”
Leave a Reply
Cancel reply