Viral: सड़क से जा रहे थे लोग, तभी सामने आ गया बब्बर शेर, फिर देखिए क्या हुआ

Spread the love

सड़क किनारे दिखा शेरImage Credit source: X/@mprsd5

गुजरात के जूनागढ़ में बिलखा रोड पर उस समय चीख-पुकार मच गई, जब राहगीरों को सड़क किनारे एक बब्बर शेर अचानक दिखाई दिया. 5 अगस्त को हुई इस घटना का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यस्त सड़क पर गाड़ियों की आवाजाही हो रही है, तभी एक बंदे का ध्यान सड़क किनारे खड़े एक बब्बर शेर पर जाता है. यह देखकर कुछ लोग डरकर तुरंत अपनी गाड़ियां रोक लेते हैं, जबकि कुछ लोगों ने तुरंत रास्ता बदल लिया.

वहीं, कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने हिम्मत दिखाते हुए अपनी-अपनी गाड़ियों से उतरकर ‘जंगल के राजा’ का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. वायरल हुई 17 सेकंड की वीडियो क्लिप में शेर बिल्कुल शांत खड़ा दिखाई दे रहा है, और बस टकटी लगाकर लोगों की ओर देख रहा है.

वीडियो में आप देखेंगे कि शेर किसी पर हमला करने की कोशिश नहीं करता, लेकिन तभी एक शख्स हाथ में डंडा लेकर जंगल के राजा की ओर तेजी से बढ़ता है, और उसने हुर्र-हट करने लगता है, जिससे शेर डरकर वापस जंगल की ओर लौट जाता है. बता दें कि यह इलाका गिर नेशनल पार्क से लगा होने के कारण यहां अक्सर ऐसे नजारे देखने को मिल जाते हैं.

यहां देखिए वीडियो, जब सड़क किनारे खड़े शेर को डंडे वाले शख्स ने भगाया

@mprsd5 एक्स हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर कई नेटिजन्स ने मजेदार प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, बेंत वाले भाई साहब का कॉन्फिडेंस देखने लायक है. शेर को ऐसे हड़काया, मानो को कुत्ता खड़ा हो. दूसरे यूजर ने कहा, शेर भी सोच रहा होगा कहां आ गया यार.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *