सिक्किम के सुजीत एले एक मशहूर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं.Image Credit source: Instagtram/@sujitalley
कभी सोचा है कि अगर आपके चहेते बॉलीवुड एक्टर्स भूखी बिल्ली होते (If Bollywood Actors Were Hungry Cats), तो अपनी आवाज कैसे निकालते? सुनने में अटपटा लग सकता है, लेकिन सिक्किम के एक टैलेंटेड मिमिक्री आर्टिस्ट ने कुछ ऐसा ही कमाल कर दिखाया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब तहलका मचा रहा है.
सिक्किम के सुजीत एले (Sujit Alley) एक मशहूर कॉमेडियन और मिमिक्री आर्टिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी मजेदार मिमिक्री और सेलिब्रिटी वॉइस डबिंग के वीडियो शेयर करते रहते हैं. हाल ही में उन्होंने एक ऐसा ही कमाल का वीडियो शेयर किया है, जिसने इंटरनेट पर धमाल मचा दिया है.
वायरल हो रहे वीडियो में सुजीत बॉलीवुड के कई बड़े एक्टर्स की आवाज में भूखी बिल्ली की मिमिक्री करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान, सुनील शेट्टी, सैफ अली खान, ऋतिक रोशन (कृष के अंदाज में भी), अमिताभ बच्चन, सलमान खान, टाइगर श्रॉफ, अजय देवगन और नाना पाटेकर जैसे एक्टर्स की आवाजों को भूखी बिल्ली की आवाज में इस तरह से कॉपी किया है कि सुनकर आप भी तारीफ करते नहीं थकेंगे. ये भी देखें:Viral: पहली बार असली पुलिसवाले को देखकर बच्ची ने जो किया, वह आपको जरूर देखना चाहिए
यहां देखिए वीडियो, बॉलीवुड एक्टर्स की आवाज में भूखी बिल्ली की मिमिक्री
लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह वीडियो
सुजीत ने यह वीडियो 23 जुलाई को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sujitalley पर शेयर किया था, जिसे खबर लिखे जाने तक 54 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. लोगों को सुजीत का यह अनोखा टैलेंट इस कदर पसंद आया कि एक्टर विंदू दारा सिंह भी खुद को कमेंट करने से रोक नहीं पाए. ये भी देखें:Viral: बेटी की हल्दी में ऐसे फूट-फूटकर रोया पिता, घरवाले भी नहीं संभाल पाए; रुला देगा ये वीडियो!
Leave a Reply
Cancel reply