Viral: लड़कों पर चढ़ा Stunt का भूत, पुलिस ने डंडे से ऐसे उतारा, लोगों को आई राउडी राठौर की याद

Spread the love

पुलिस ने उतारा स्टंटबाजी का भूतImage Credit source: Twitter/@gharkekalesh

सड़कों पर स्टंट करना आजकल के लड़कों का शौक बन चुका है. इन स्टंटबाजों ने न तो मोहल्ले की गलियां छूटती हैं और ना ही हाईवे. ये बाइक लेकर रोड पर निकलते हैं और लहरिया कट मारते हुए फुल स्पीड में चलते चले जाते हैं. उन्हें न तो अपनी जान की परवाह होती है और न ही दूसरों के जान की. यहां तक कि उन्हें पुलिस का भी डर नहीं होता कि अगर धर लिए गए तो क्या होगा. फिलहाल सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पुलिस ऐसे स्टंटबाजों को सबक सिखाती नजर आती है. इसके बाद शायद ही ये सड़कों पर स्टंटबाजी करते दिखें.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसकर्मी हाथ में मोटा डंडा लिए खड़ा है और नीचे जमीन पर तीन लड़के पैर पसारे बैठे हैं. असल में ये लड़के स्टंटबाज हैं, जो सड़कों पर स्टंटबाजी दिखाते पकड़े गए हैं और पुलिस इनकी खातिरदारी कर रही है. पुलिसकर्मी ने एक लड़के के पैर पर इतनी जोर से डंडा मारा कि उसकी हालत ही खराब हो गई. फिर दूसरा डंडा पड़ते ही वो वहां से उठकर भाग खड़ा हुआ. ये देखकर वहां बैठे बाकी के दो स्टंटबाजों की भी हालत खराब हो गई. ये ‘अद्भुत’ नजारा देखने के लिए वहां काफी लोगों की भीड़ जमा थी.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘ये लड़के सड़क पर स्टंट कर रहे थे. पुलिस ने पकड़ा और अच्छा इलाज किया’. महज 16 सेकंड के इस वीडियो को अब तक 65 हजार से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोग इसे लाइक भी कर चुके हैं.

यहां देखें वीडियो

वीडियो देखने के बाद कई लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘बहुत बढ़िया. मैं पुलिस से गुजारिश करता हूं कि सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा फेंकने वालों का भी ऐसा ही अच्छा इलाज करें. भारत एक बेहतर जगह बन जाएगा’, तो दूसरे यूजर ने लिखा है, ‘इस देश को ऐसे पुलिसकर्मियों की बहुत सख्त जरूरत है. भाई साहब आप एक दो दिन के लिए फरीदाबाद गुडगांव रोड पर भी आओ प्लीज. यहां अमीर छपरीयों ने हालत खराब कर रखी है पूरे क्षेत्र की. मेरी तरफ से आपको वीरता पदक’.

ये भी पढ़ें: ये यूपी है भैया! बाढ़ में बहकर आया मगरमच्छ, लड़कों ने पकड़कर करा दी बाइक की सवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *