लंगूर से पंगा पड़ गया भारी
इंटरनेट पर वायरल होने के लिए लोग क्या कुछ नहीं करते. कुछ लोग अपने हुनर के दम पर नेटिजन्स का दिल जीतते हैं, तो कुछ लोग ऊटपटांग हरकतें कर ध्यान खींचने की कोशिश करते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब धूम मचा रहा है, जिसमें एक लड़की को लंगूर से पंगा लेना भारी पड़ गया.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि लड़की छत पर डांस करते हुए रील बना रही है, जबकि पास में ही रेलिंग पर एक लंगूर बैठा हुआ है. लेकिन ये क्या, लंगूर को देखकर डरने के बजाय लड़की उसे देखकर नाचना शुरू कर देती है. पर शायद लंगूर को यह बात पसंद नहीं आई और वह लड़की के बाल खींचने लगता है.
आप देखेंगे कि लड़की जैसे ही रेलिंग की ओर मुड़कर नाचना शुरू करती है, लंगूर उसके बालों को कसकर पकड़ लेता है. इसके बाद लड़की दर्द से कराहती हुई खुद को लंगूर के चंगुल से छुड़ाने की करने लगती है. नेटिजन्स इस वीडियो पर जमकर मौज ले रहे हैं. ये भी देखें: Mumbai Rains: बारिश का रेड अलर्ट, Boss की जिद ऑफिस तो आना पड़ेगा, मिला ऐसा जवाब कि वायरल हो गई चैट!
@syadvada169665 एक्स हैंडल से शेयर हुआ यह मजेदार वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, अब तो जानवर भी इन रीलबाजों से परेशान को गए हैं. इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं. ये भी देखें: Viral: रेलवे फाटक की ऐसी की तैसी! शख्स ने बाहुबली स्टाइल में उठाई बाइक, यूं पार की पटरी, देखते रह गए लोग
लंगूर से पंगा लड़की को पड़ गया भारी, देखिए वीडियो
अब तो जानवर भी परेशान को गए है
इन रीलबाजों से।
यकीन न आए तो वीडियो देखें।
😹😹😹😹😹😹😹 pic.twitter.com/5qR2Yi7wX9— Eshika (@syadvada169665) August 19, 2025
एक यूजर ने कमेंट किया, लंगूर के पास गई ही क्यों. दूसरे ने कहा, क्यों दीदी आ गया स्वाद. एक अन्य यूजर ने लिखा, इन रीलबाजों को सर्कस में डाल देना चाहिए.
Leave a Reply
Cancel reply