अचानक हुए हादसे से सदमे में कपलImage Credit source: YouTube/@UnratedEXFiles
एक कपल रेस्टोरेंट में बैठकर लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठा रहा था और इस मोमेंट को कैमरे में रिकॉर्ड कर रहा था कि तभी एक तेज रफ्तार कार दीवार तोड़कर रेस्टोरेंट में घुस गई. यह खौफनाक दृश्य कैमरे में कैद हो गया, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दिल दहला देने वाली यह घटना अमेरिका के टेक्सास में हुई, जब फेमस यूट्यूबर नीना सैंटियागो (NinaUnrated) अपने पार्टनर पैट्रिक ब्लैकवुड के साथ एक रेस्टोरेंट में फूड व्लॉगिंग कर रही थीं. कपल खिड़की के पास बैठकर वीडियो बना रहा था, तभी एक SUV दीवार तोड़ते हुए रेस्टोरेंट के अंदर घुस गई.
ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि कपल टेबल से छिटककर दूर जा गिरा. वीडियो में स्लो मोशन में दिखाया गया है कि कार की टक्कर से कैसे शीशे के टुकड़े हवा में उड़ रहे थे, और अचानक हुए इस हादसे से कपल सदमे में आ गया. इसके बाद पैट्रिक तुरंत नीना को उठाते हैं, और उन्हें दूर ले जाते हैं. इस खौफनाक घटना में कपल को चोटें आईं और वे खून से लथपथ हो गए.
कपल ने यह वीडियो अपने यूट्यूब चैनल Unrated EX Files पर शेयर कर लिखा, हम मरते-मरते बचे हैं. इस हादसे ने एहसास दिलाया कि जीवन कितनी अनमोल है. कल का कोई भरोसा नहीं. इसलिए खुश रहें, माफ करना सीखें, और अपने सपनों को जीने का मौका न गवाएं. कपल का कहना है कि उन्हें जिंदगी ने दूसरा मौका दिया है.
वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, पैट्रिक ने जिस तरह से तुरंत नीना को बचाने की कोशिश की, वो तारीफ-ए-काबिल है. दूसरे ने कहा, आप सेफ हैं, इससे बड़ी और कोई बात नहीं. एक अन्य यूजर ने लिखा, पैट्रिक के जज्बे को सैल्यूट है.
Leave a Reply
Cancel reply