सोशल मीडिया पर वायरल हुआ ये वीडियो Image Credit source: Social Media
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो इन दिनों खूब वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हैरान भी हैं और हंस भी रहे हैं. अब क्लिप में तो सड़कें एकदम साफ सुथरी नजर आ रही है और पुल के ऊपर एक ट्रेन गुजर रही है, लेकिन नीचे सड़क पर गाड़ियां और बाइक सवार रुककर खड़े हैं. हैरानी की बात यह है कि न तो यहां कोई ट्रैफिक सिग्नल है, न ही पुलिस रोक रही है, और न ही कोई सुरक्षा नियम लागू है. फिर भी सब धैर्यपूर्वक इंतजार कर रहे हैं.
वीडियो शेयर करते हुए यूजर ने लिखा कि ट्रेन पुल पर है, सड़क खाली है, फिर भी हम रुकते हैं…सच में इंडिया इज़ नॉट फॉर बिगिनर्स.’ जो लोग भारत के इस अनुभव से वाकिफ नहीं हैं, उनके लिए यह बात वाकई अजीब लग सकती है, लेकिन यहां के स्थानीय लोग इसका कारण अच्छी तरह जानते हैं. इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस पर मजेदार कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देने लगे.
यहां देखिए वीडियो
But Why ?? 🤔🤔 pic.twitter.com/XuYXGXt5t5
— SriSathya (@sathyashrii) August 7, 2025
असल में, भारतीय रेलवे की कई पुरानी ट्रेनों में अब भी पुराने प्रकार के ओपन-पिट टॉयलेट सिस्टम लगे हैं, जिनमें वेस्ट सीधे पटरियों पर गिर जाता है। जब ट्रेन पुल से गुजर रही होती है, तो यह गंदगी नीचे गिरने की संभावना रहती है. अगर उस समय कोई व्यक्ति या वाहन ठीक पुल के नीचे मौजूद हो, तो वो सीधा उनके ऊपर गिरने का खतरा रहता है. यही वजह है कि अनुभवी लोग ट्रेन के पूरी तरह निकल जाने तक इंतजार करना ही बेहतर समझते हैं.
इस वीडियो इंस्टा पर @sathyashrii नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि अरे डरो नहीं वैसे इस डर को मैं भी अच्छे से समझ सकता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि आज से 10 पहले ये सारी बातें एकदम आम थी, लेकिन अब नई ट्रेनों और कोचों में बायो-टॉयलेट लगे हुए है. एक अन्य ने लिखा कि ये लोग अपने यहां की कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी जानते हैं
Leave a Reply
Cancel reply