दूल्हा-दुल्हन का मजेदार वीडियो Image Credit source: Social Media
अपने यहां की शादियां काफी ज्यादा दिलचस्प होती है और इसे खास बनाती हैं…यहां निभाए जाने वाली रस्में..! ऐसी ही एक रस्म होती है ‘अंगूठी ढूंढने की रस्म’. अब इस रस्म होता कुछ यूं है कि दूल्हा-दुल्हन दूध से भरे बर्तन में अंगूठी खोजते हैं और जो पहले ढूंढ लेता है, उसे जीत का प्रतीक माना जाता है. ये रस्म है तो बड़ा मजेदार लेकिन कई बार इसको लेकर तगड़े क्लेश देखने को मिल जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सामने आया है.
वायरल हो रहे इस क्लिप में देखा जा सकता है कि जैसे ही रस्म शुरू होती है…कपल के बीच लड़ाइयां शुरू हो जाती है. एक तरफ से जहां दूल्हा इस रस्म को जीतने की कोशिश कर रहा है तो वहीं दुल्हन भी अपना यहां पूरा जोर लगा रही है…देखते ही देखते यहां कुछ ऐसा होता है कि ये प्यारा सा रस्म, कुश्ती में पूरी तरीके से तब्दील हो जाता है. जिसे देखने के बाद लोग काफी ज्यादा हैरान नजर आ रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
ससुराल में दहशत का माहौल है
😳😳😳😳😳😳 pic.twitter.com/5OBFcYEahd— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) August 6, 2025
क्लिप में नजर आ रहा है कि जैसे ही रस्म शुरू होती है तो नजारा काफी ज्यादा दिलचस्प देखने को मिलता है. सामने रखे दूध के बर्तन में अंगूठी खोजने के दौरान दोनों ऐसी लड़ाई कर रहे हैं जैसे अंगूठी नहीं कोहिनूर हीरा खोज रहे हो का सिंहासन जीतना हो. दुल्हन की तेज़ी और जोश देखकर ऐसा लग रहा है कि ये महिला कोई पहलवान है. वीडियो में दोनों का हंसी-मज़ाक और लड़ाकू अंदाज़ साफ झलकता है. कई लोग इसे सच मान रहे हैं तो कुछ का कहना है कि ये एक तरह की स्क्रिप्टेड कॉमेडी है.
इस क्लिप को एक्स पर @HasnaZaruriHai नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है. जिसे हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि ये रस्म नहीं कुश्ती है तो वहीं कुछ लोग ऐसे हैं जो ये कह रहे हैं कि अभी से अगर ये हाल है तो आगे चलकर इस दूल्हे का क्या होगा. इसके अलावा और भी कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply