Viral: मेघालय के CM ने आमिर खान के गाने पर बजाया गजब का पियानो, दिल छू लेगा ये VIDEO

Spread the love

पियानो बजाते मेघायल के सीएम का वीडियो वायरलImage Credit source: Twitter/@NortheastToday/@SangmaConrad

आमतौर पर ऐसा माना जाता है कि नेताओं के पास बोलने की कला बहुत अच्छे से आती है. वो किसी को भी अपनी बातों से मोह लेते हैं. हालांकि देश में ऐसे भी कई नेता हैं, जो बोलने की कला के अलावा और भी कई कलाओं में निपुण हैं. अब मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के. संगमा को ही देख लीजिए. आपने उन्हें भाषण देते भले ही सुना हो, लेकिन क्या कभी पियानो बजाते सुना या देखा है? नहीं ना, लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर उनका ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो आमिर खान के ‘पहला नशा’ गाने पर शानदार पियानो बजाते नजर आते हैं.

सीएम संगमा ने राजभवन में 150 साल पुराने पियानो पर बॉलीवुड के क्लासिक सॉन्ग ‘पहला नशा’ की शानदार प्रस्तुति देकर न सिर्फ लोगों की तालियां बटोरीं बल्कि उनके चेहरों पर मुस्कान भी बिखेर दी. उन्हें पियानो बजाते देख कर राज्यपाल सी.एच. विजयशंकर भी प्रभावित हुए बिना नहीं रह पाए. उन्होंने मुख्यमंत्री के पियानो स्किल की खूब तारीफ की. अब सीएम साहब का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग उनकी इस कला की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

सीएम संगमा के पियानो बजाते इस शानदार वीडियो को नॉर्थ-ईस्ट की एक मैगजीन ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, ‘सीएम कॉनराड संगमा शिलांग के राजभवन में भव्य पियानो पर ‘पहला नशा’ बजाते हुए’.

यहां देखें वीडियो

हालांकि ये कोई पहली बार नहीं है जब सीएम संगमा ने इस तरह का परफॉर्मेंस दिया है बल्कि पहले भी वह अपने म्यूजिक प्रेम की वजह से चर्चा में आ चुके हैं. साल 2023 में उन्होंने आयरन मेडेन के ‘वेस्टेड इयर्स’ का प्रतिष्ठित गिटार सोलो बजाकर रॉक बैंड के शौकीन फैंस को प्रभावित किया था और उससे पहले 2021 में भी उन्होंने ब्रायन एडम्स का ‘समर ऑफ ’69’ गाते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया था. इसके अलावा उन्होंने जो सैट्रियानी का ‘ऑलवेज विद मी, ऑलवेज विद यू’ बजाते हुए भी अपनी क्लिप शेयर की थी.

ये भी पढ़ें: IIT के छात्रों ने नोरा फतेही स्टाइल में लचकाई कमर, अफगान जलेबी पर जमकर थिरके Seniors

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *