मजदूर के वीडियो ने किया मोटिवेटImage Credit source: Social Media
आज की दुनिया में बहुत से लोग छोटी-छोटी बातों पर निराश हो जाते हैं, लेकिन हम लोग ये बात क्यों भूल जाते हैं कि किसी भी इंसान का जीवन हमेशा सीधी राह पर नहीं चलता. कई बार हमारे जीवन में हम लोगों को ऐसी परिस्थितियां देखने को मिल जाती है. जिसकी उम्मीद किसी ने नहीं कि होती है. इसके बाद हम लोगों को मोटिवेशन की जरूरत होती है और फिर हम महान लोगों की जीवनी को पढ़ते हैं, लेकिन कई बार हमारे सामने भी ऐसी चीजें आ जाती है. जिसे देखकर हम लोग मोटीवेट हो जाते हैं.
ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों चर्चा में है. वीडियो में नज़र आने वाले युवक की कहानी प्रेरणा से भरी हुई है, जो हमें यह सिखाती है कि परिस्थिति चाहे जितनी भी कठिन क्यों न हो, अगर इरादे मजबूत हों तो इंसान रुकता नहीं. क्लिप में नजर आ रहे आदमी के दोनों हाथ नहीं है लेकिन बावजूद इसके वो मेहनत से नहीं चूक रहा है और परिवार को पालने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. अगर सीधे शब्दों में कहे तो इस बंदे ने अपनी कमजोरी को ही अपनी ताकत में तब्दील कर दिया है.
यहां देखिए वीडियो
वीडियो में दिखाई देने वाला युवक एक हादसे में अपना हाथ गंवा चुका है, लेकिन इसके बावजूद उसने ज़िंदगी से हार मानने के बजाय काम करना जारी रखा. हैरानी की बात तो ये है कि वो एक हाथ के सहारे भारी-भारी बाल्टियों में गिट्टी और सीमेंट का घोल उठाकर ले जाता है. इतनी बड़ी शारीरिक चुनौती के बावजूद युवक के चेहरे पर मुस्कान है। उसमें न कोई शिकवा है, न शिकायत. यह नज़ारा देखने वाले हर किसी को सोचने पर मजबूर कर देता है कि असली मेहनत और जज़्बा किसे कहते हैं.
उसके हौसले को देखकर यही लगता है कि उसने कठिनाइयों को अपनी कमज़ोरी नहीं बनने दिया, बल्कि उन्हें अपनी ताकत में बदल लिया है. इस वीडियो को इंस्टा पर naughtyworld नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग अपना रिएक्शन दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इसे ही कहते हैं सच्ची मेहनत. वहीं दूसरे ने लिखा कि एक सच्चा और मेहनतकश इंसान वहीं है जो परिस्थिती के आगे कभी झुके ना! एक अन्य ने लिखा कि ऐसे मेहनतकश बंदे को मेरा दिल से सैल्यूट है.
Leave a Reply
Cancel reply