Viral: मंकी दादा ने लिया ‘डॉगेश भाई’ का इंटरव्यू, आपने देखा क्या? वायरल हो रहा VIDEO

Spread the love

बंदर और कुत्ते का इंटरव्यू वीडियो वायरलImage Credit source: Twitter/@prerna_yadav29

दिल्ली-एनसीआर के कुत्तों को शेल्टर होम में भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद से हर जगह सिर्फ कुत्तों की ही चर्चा हो रही है. कुछ लोगों का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट ने ये बिल्कुल सही फैसला दिया है, क्योंकि आवारा कुत्तों के काटने से कई लोगों की मौतें हो चुकी हैं, जबकि कुछ लोग कोर्ट के फैसले के विरोध में हैं. उनका कहना है कि कुत्ते बेजुबान हैं, वो बोल नहीं सकते तो इसका मतलब ये नहीं कि उनके साथ कुछ भी कर दिया जाए. पर जरा सोचिए कि अगर कुत्ते बोल पाते, तो सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर क्या कहते? इसी से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है.

यह वीडियो एआई जनरेटेड है, जिसमें इंडिया गेट के सामने एक बंदर एक कुत्ते का इंटरव्यू लेता नजर आता है. इंटरव्यू में बंदर कुत्ते से पूछता है, ‘आप सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर क्या कहना चाहते हैं?’. इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘ये फैसला बिल्कुल गलत है. हमारी भी फीलिंग्स हैं. हमको ऐसे जबरदस्ती दिल्ली से बाहर भेजना सही नहीं है’.

इसके बाद बंदर दूसरा सवाल पूछता है, ‘सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि तुमलोग इंसानों को काट लेते हो?’. फिर इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘दिल्ली में कुत्तों के काटने से ज्यादा मौत रेप से होती है. तो क्या सारे इंसानों को दिल्ली से बाहर कर दोगे’. फिर तीसरे सवाल में बंदर पूछता है, ‘अब आपका क्या प्लान है?’. इसके जवाब में कुत्ता कहता है, ‘टिंकू भाई, अब पूरी कुत्ता कम्यूनिटी हड़ताल करेगी. सुप्रीम कोर्ट को अपना फैसला वापस लेना पड़ेगा’.

यहां देखें वीडियो

बंदर और कुत्ते के इस एआई जनरेटेड वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर @prerna_yadav29 नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘मंकी दादा ने डोगेश भाई का इंटरव्यू किया. देखो आप सब भी’. इस वीडियो को 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे लाइक भी किया है. वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने इसे ‘गजब का इंटरव्यू’ बताया है तो किसी का कहना है कि डॉगेश भाई की बात में तो दम है. ये भी पढ़ें: खुद लड़ूंगा केस! सुनवाई से पहले SC पहुंचा ‘डॉगेश’, लोगों ने ली मौज

सुप्रीम कोर्ट का फैसला सही या गलत?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *