Viral: बेटी लड़के संग मटका रही थी कमर, अचानक आ गई मां, पकड़कर कूट दिया; देखें Video

Spread the love

बेटी को पीटते हुए महिलाImage Credit source: Instagram/@naresh_kumar_chadha

सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर इंटरनेट की जनता हंसते-हंसते लोटपोट हो रही है. कहानी कुछ यूं है कि एक लड़की एक युवक के साथ कमर मटकाते हुए डांस कर रही थी कि तभी उसकी मां वहां आ गई. इसके बाद महिला ने फिल्मी स्टाइल में बेटी की ऐसी पिटाई की कि पूछिए ही मत. इस मजेदार घटना ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है. हालांकि, कुछ लोग इसे स्क्रिप्टेड बता रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़की को बॉलीवुड गाने पर एक युवक के साथ नाचते हुए देखा जा सकता है. दोनों फुल मस्ती मूड में हैं. ऐसा लग रहा है कि दोनों रील शूट कर रहे थे. तभी लड़की की मां वहां आ जाती है, और महिला गुस्से में बेटी पर टूट पड़ती है. वीडियो में आप देखेंगे कि महिला लड़की के बाल खींचती है और फिर सबसे सामने ही उसे पीटना शुरू कर देती. यह देखकर लड़का फौरन वहां से निकल लेता है, जबकि आसपास मौजूद लोग बत्तीसी निकालकर हंसते हुए नजर आते हैं.

देखने लायक है लड़के का रिएक्शन

@naresh_kumar_chadha नामक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा लड़के का रिएक्शन है. वहीं, बैकग्राउंड में जो गाना बज रहा है, वो इस वीडियो को और भी फनी बना रहा है. नेटिजन्स इस घटना पर खूब मौज ले रहे हैं, और कमेंट सेक्शन मजेदार टिप्पणियों से भर गया है.

‘मम्मी ने क्या वाइल्ड एंट्री मारी’

एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, मम्मी आ गई क्या? दूसरे यूजर ने कहा, सैल्यूट है ऐसी मां को. एक अन्य यूजर ने लिखा, मम्मी ने क्या वाइल्ड एंट्री मारी. वहीं, कुछ यूजर्स का मानना है कि महिला को अपनी बेटी के साथ सरेआम ऐसा नहीं करना चाहिए था.

यहां देखिए वीडियो

एक यूजर ने कहा, ऐसे बच्चे ही फिर रेस्पेक्ट नहीं करते. दूसरे ने कहा, चाची को सबके सामने बेटी की पिटाई नहीं करनी चाहिए थी. बातचीत से समझाया जा सकता था. एक अन्य यूजर ने कहा, ऐसे कौन मारता है लड़की को, वो भी सबके सामने.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *