Viral: बुर्के वाली ने बल्ले से जड़ा ऐसा तूफानी छक्का, लोग बोले- Virat Kohli से भी खतरनाक!

Spread the love

बुर्के वाली ने बैट से लगाया दमदार शॉटImage Credit source: Instagram/@artist_kpk_haripur

क्रिकेट के दीवाने दुनिया भर में फैले हुए हैं, और इसकी एक अद्भुत बानगी हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में देखने को मिली. इसमें एक बुर्का पहने लड़की ने बल्ले से ऐसा तूफानी शॉट जड़ा कि देखकर नेटिजन्स उसकी तुलना टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली से करने लगे. यह वीडियो न केवल क्रिकेट लवर्स को बल्कि हर किसी को हैरान कर रहा है.

वायरल हो रहा यह वीडियो रात के समय का है. इसमें एक महल जैसी जगह के बाहर कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. इसी दौरान एक बुर्का पहने लड़की बल्ला थामती है, और फिर ऐसा क्लासिक स्ट्रेट शॉट लगाती है कि पूछिए ही मत. गेंद सीधे छक्के के लिए बाउंड्री के पार जाकर गिरती है.

इतना ही नहीं, बुर्के वाली का स्टांस और फॉलो-थ्रू भी देखने लायक है, जिससे पता चलता है कि वह कोई नौसिखिया नहीं, बल्कि एक दमदार प्लेयर है. क्योंकि, लड़की का कॉन्फिडेंस और शॉट लगाने का अंदाज बिल्कुल प्रोफेशनल क्रिकेटरों जैसा है. यकीन नहीं आता, तो खुद देख लीजिए यह वीडियो.

लड़की की पहचान हाफिजा के रूप में हुई है, जो यूएई की एक आर्टिस्ट हैं. उन्होंने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @artist_kpk_haripur से शेयर करते हुए लोगों से अपनी बैटिंग के बारे में राय पूछी, जिसके बाद कमेंट्स की बाढ़ आ गई. वीडियो पर अब तक 5 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं और 28 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. यह आंकड़ा तेजी से बढ़ रहा है.

यहां देखिए वीडियो, बुर्के वाली ने बैट से लगाया दमदार शॉट

नेटिजन्स इस बुर्के वाली क्रिकेटर की तारीफों के पुल बांधने से नहीं थक रहे हैं. एक यूजर ने तो यह तक लिख दिया, कोहली से भी खतरनाक! दूसरे ने मजाकिया अंदाज में लिखा, थाला नहीं खाला फॉर द रीजन. कुछ लोगों ने लड़की की बल्लेबाजी की तुलना शाहिद अफरीदी और एबी डिविलियर्स जैसे खिलाड़ियों से भी की है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *