Viral: बांस का रोलर कोस्टर देखा है कभी? मेघालय वालों ने किया ये कमाल; देखें वीडियो

Spread the love

बांस से बने रोलर कोस्टर का आनंद लेते हुए बच्चेImage Credit source: Instagram/@travelling.shillong

हाई-टेक मनोरंजन के बोलबाले वाली इस दुनिया में नॉर्थ ईस्ट स्टेट मेघालय (Meghalaya) से एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है, जिसने नेटिजन्स का दिल जीत लिया है. यह वीडियो लोगों को उनको बचपन की याद दिला रहा है. वायरल हुई वीडियो क्लिप में बच्चे बांस से बने रोलर कोस्टर (Bamboo Roller Coaster) पर मस्ती करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

वायरल हो रहा ये वीडियो मेघालय के किसी गांव का है, जिसमें बच्चों को बांस से बने रोलर कोस्टर का आनंद लेते हुए देखा जा सकता है. रोलर कोस्टर आकार में भले ही छोटा है, लेकिन पारंपरिक रोलर कोस्टर की तरह ही काम करता है. वीडियो में आप देखेंगे कि रोलर कोस्टर में बाकायदा रूट चेंज का भी ऑप्शन है. वीडियो में बच्चों को बारी-बारी से रोलर कोस्टर की राइड का आनंद उठाते हुए देखा जा सकता है. वहीं, उनकी हंसी और खिलखिलाहट पूरे वातावरण में गुंज रही है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @travelling.shillong नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, बांस का रोलर कोस्टर? मेघालय के एक गांव में बनी यह सवारी देखने में बहुत मजेदार लगती है. इसके साथ ही यूजर ने उत्सुकता से सवाल किया कि क्या यह सिर्फ बच्चों के लिए है? ये भी देखें: Viral: अनोखा चर्च, जहां होती है कुश्ती, जबड़े तोड़ते हैं पहलवान! शॉकिंग है वजह

यहां देखें, बांस से बने रोलर कोस्टर का वीडियो

जैसी उम्मीद थी, इस अनोखे रोलर कोस्टर ने कुछ ही घंटों में लाखों लोगों का ध्यान खींचा और देखते ही देखते पोस्ट पर लाइक्स और कमेंट्स की झड़ी लग गई. एक यूजर ने कमेंट किया, मुझे अपने गांव में बिताए बचपन के दिन याद आ गए. दूसरे यूजर ने कहा, असली आनंद तो इसी में है. न कोई मोबाइल, न कोई ऐप, बस सिर्फ खुशी और हंसी. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

वहीं, कई लोगों ने ग्रामीणों की क्रिएटिविटी की भी जमकर तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, इनके जज्बे को सलाम है. बांस का कितना रचनात्मक उपयोग किया है. दूसरे यूजर ने कहा, क्या ये वयस्कों के लिए भी है. अगर हां, तो मैं भी इस खुशी में शामिल होना चाहता हूं. एक अन्य यूजर ने कहा, क्रिएटिविटी चरम पर है. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, मेघालय वालों ने तो कमाल कर दिया. ये भी देखें: दुनिया की 7 सबसे महंगी बंदूकें, एक की कीमत इतनी कि खरीद लेंगे हेलिकॉप्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *