ये देखकर फोन नहीं मांगेंगे बच्चे!
आज के समय में स्मार्टफोन लोगों की जिंदगी का हिस्सा बन गया है. यहां तक कि बच्चों के हाथों में भी फोन आसानी से देखा जा सकता है. माता-पिता अक्सर बच्चों को बहलाने या उनकी शरारतों से छुटकारा पाने के चक्कर में उन्हें फोन तो थमा देते हैं, लेकिन वे शायद इस अंजान हैं कि यह आदत बच्चों के मानसिक विकास के लिए बेहद नुकसानदायक साबित हो सकती है. क्योंकि, स्मार्टफोन का ज्यादा इस्तेमाल बच्चों की सोचने-समझने की ताकत को कमजोर कर सकता है. इसी के मद्देनजर एक स्कूल ने बच्चों में इस लत को छुड़ाने के लिए अनोखा तरीका अपनाया, जिसे हर किसी को देखने चाहिए. वीडियो में आप देखेंगे कि उस एक एक्टिविटी के बाद बच्चे फोन को देखकर ही घबराने लगे.
वायरल हो रहे वीडियो में एक छोटा-सा नाटक दिखाया गया है, जिसमें एक बच्चे को फोन की लत लग जाती है और वह हर वक्त यहां तक कि खाते समय भी फोन में ही घुसा रहता था. लगातार फोन देखते रहने की वजह से उसकी आंखों में तकलीफ होने लगी, जिसके बाद डॉक्टर को उसकी एक आंख पर पट्टी बांधनी पड़ी. यह देखकर स्कूली बच्चे समझ गए कि फोन देखने से क्या परेशानी हो सकती है.
आप देखेंगे कि नाटक खत्म होते ही, जब टीचर बच्चों को फोन देती हैं तो वे डरकर दूर भागने लगते हैं. उनमें से कुछ तो रोना भी शुरू कर देते हैं. यह दिखाता है कि स्कूल की एक्टिविटी का बच्चों पर कितना गहरा असर हुआ है. अब वे फोन को खिलौना नहीं, बल्कि आंखों को नुकसान पहुंचाने वाली चीज समझने लगे हैं.
यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर @parthsonia नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसकी नेटिजन्स जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि हर स्कूल में ऐसी एक्टिविटी होनी चाहिए.
यहां देखिए वीडियो
एक यूजर ने कमेंट किया, क्या गजब का दिमाग लगाया है. दूसरे ने कहा, हर बच्चों को दिखाए ये वीडियो.
Leave a Reply
Cancel reply