लड़कों को देख पहले सकपकाया, फिर नाचने लगा बंदरImage Credit source: X/@gharkekalesh
क्या आपने किसी बंदर को इंसानों की तरह झूमते (Monkey Dance Video) हुए देखा है? अगर नहीं, तो अब देख लीजिए जनाब. क्योंकि, इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे ही वीडियो ने खूब धूम मचाया हुआ है, जिसे देखकर यकीन मानिए आप भी अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाएंगे. हुआ यूं कि पहाड़ों पर मस्ती कर रहे कुछ लड़कों की नजर एक शांत बैठे बंदर पर पड़ती है. लेकिन इसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसके बारे में शायद बंदर भी सोच रहा होगा कि कहां फंस गया यार.
वायरल हो रहे वीडियो की शुरुआत में एक बंदर चट्टान के बगल में शांत बैठा हुआ नजर आ रहा है. इसी दौरान वहां मौजूद लड़कों का एक ग्रुप बंदर को देखकर जोर-जोर से हूटिंग करता है और उछल-कूदकर नाचना शुरू कर देता है.
वीडियो का मजेदार हिस्सा तब आता है, जब लड़कों को नाचते हुए देखकर बंदर भी खुद को रोक नहीं पाता, और वह भी उनके साथ ताल मिलाकर नाचना शुरू कर देता है. वीडियो में आप देखेंगे कि बंदर भी उत्साहित होकर इंसानों की नकल करते हुए एक चट्टान पर उछल-उछलकर अपनी खुशी जाहिर करता है.
यह दिलचस्प वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @gharkekalesh नामक हैंडल से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 1 लाख 82 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो देखने के बाद नेटिजन्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो, डांस पार्टी में शामिल हुआ बंदर!
A Group of Boys Made a Monkey Dance
pic.twitter.com/7HL5KPuRu1— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) August 5, 2025
‘किन जनवरों के बीच फंस गया’
एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, बंदर भी सोच रहा होगा कि किन जनवरों के बीच फंस गया. दूसर ने कहा, मोंकेश ने क्या मस्त वाइब दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, डार्विन चचा बिल्कुल सही थे. इंसान बंदरों से बना था.
Leave a Reply
Cancel reply