लड़की के साथ हुआ मजेदार हादसा!Image Credit source: Instagram/@ngakaksehat
फर्श पर आराम से लेटी हुई एक लड़की के साथ कुछ ऐसा हुआ कि घबराहट के मारे उसने उछलना-कूदना शुरू कर दिया. दरअसल, लड़की अपने बुटीक की फर्श पर ही थोड़ी देर के लिए लेट गई, लेकिन तभी एक चूहा उसके पैंट में घुस गया. इसके बाद जो हुआ, उसे देखकर आपकी भी हंसी छूट पड़ेगी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिस पर नेटिजन्स खूब मौज ले रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दो लड़कियां दुकान की फर्श पर लेटी हुई हैं. एक लड़की फोन देखने में बिजी है, तो दूसरी शायद नींद में है. इसी बीच, एक चूहा नींद में सोई लड़की के पैंट में जाकर घुस जाता है.
आप देखेंगे कि जैसे ही चूहा लड़की के पैंट में घुसा, वह हड़बड़ाकर उठ गई, और पूरे स्टोर में उछलने-कूदने लगी. यह देखकर साथ वाली लड़की अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पाई, और जोर-जोर से खिलखिलाने लगी. कुछ देर की मशक्कत के बाद चूहा खुद पैंट से बाहर निकलकर दूसरी ओर भाग गया.
@ngakaksehat इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो वियतनाम का बताया जा रहा है, जिसे अब तक 2 लाख 16 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. नेटिजन्स ने इस पर खूब मजेदार कमेंट्स किए हैं. ये भी देखें: सड़क से जा रहे थे लोग, तभी सामने आ गया बब्बर शेर, फिर देखिए क्या हुआ
लड़की के साथ हुआ मजेदार हादसा, पैंट में घुस गया चूहा
एक यूजर ने लिखा, चूहा घुसते ही लड़की गंगनम स्टाइल में डांस करने लगी. दूसरे यूजर ने मजाकिया लहजे में कहा, चूहे ने तो ‘दीदी’ की जान ही ले ली थी. ये भी देखें: स्कूटी गर्ल ने किया रोने का ऐसा नाटक कि पुलिसवाले भी हंस पड़े-Video
Leave a Reply
Cancel reply