Viral: फटते ज्वालामुखी के पास शख्स ने यूं लेटकर दिया पोज, लोग बोले- बेवकूफी की हद है

Spread the love

ज्वालामुखी के पास पोज देते हुए शख्सImage Credit source: Instagram/@echa_thawil

सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस घटना ने इंटरनेट की पब्लिक को हैरान कर दिया है. एक व्यक्ति न सिर्फ फटते ज्वालामुखी के बिल्कुल करीब पहुंच गया, बल्कि वहां जाकर सेल्फी और वीडियो बनाने लगा. वीडियो में शख्स को ज्वालामुखी के किनारे लेटे हुए दिखाया गया है, और कुछ ही देर में ज्वालामुखी में विस्फोट हो जाता है. इस दौरान राख और लावा आसमान में फूटते हुए दिखाई देते हैं.

वायरल वीडियो में नजर आ रहे शख्स की पहचान ट्रैवल कंटेंट क्रिएटर इचा थाविल के रूप में हुई है, जो इंडोनेशिया में सक्रिय डुकोनो ज्वालामुखी का दौरा कर रहे थे. इसी दौरान यह अप्रत्याशित घटना घटी. लेकिन जब राख और लावा आसमान में फूट पड़े, तो इचा डरकर वहां से भागे नहीं बल्कि कैमरे की ओर पोज देना शुरू कर दिया.

इचा ने खुद अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @echa_thawil से यह वीडियो शेयर किया है, जिसे जनवरी 2025 में फिल्माया गया था. इसमें इचा को क्रेटर के बिल्कुल पास लेटे हुए देखा जा सकता है, और कुछ ही पल बाद ज्वालामुखी में विस्फोट हो जाता है. लेकिन इसके बावजूद इचा बेखौफ होकर विस्फोट के सामने कॉन्फिडेंस में कैमरे की ओर देखकर पोज देने लगते हैं. ये भी देखें: Viral: लड़के ने सरेआम गर्लफ्रेंड के कपड़ों में डाला हाथ, बेंगलुरु मेट्रो के वीडियो पर बवाल

फटते ज्वालामुखी के सामने शख्स ने यूं लेटकर दिया पोज

जाहिर है, इचा की इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. वहीं, नेटिजन्स यह देखकर हैरान हैं कि मौत के इतने करीब होकर भी इचा के चेहरे पर मुस्कुराहट थी. कई लोगों ने इसे पागलपन भरा बताया, तो कुछ लोगों ने संभावित खतरों के बारे में चिंता व्यक्त की. वहीं, कुछ लोगों ने ऐसे जोखिम भरे व्यवहार को बढ़ावा देने की नैतिकता पर सवाल उठाए.

एक यूजर ने कमेंट किया, यह एक ही समय में अविश्वसनीय और पागलपन भरा है. दूसने यूजर ने कहा, प्रकृति खेल नहीं खेलती. अप्रिय घटना भी हो सकती थी. एक अन्य यूजर ने लिखा, लोग ज्वालामुखी से निकलने वाली गैसों से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी खतरों को कम आंकते हैं. एक और यूजर ने कमेंट किया, लाइक्स और व्यूज के लिए ऐसा मत करो भाई. जीवन अनमोल है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *