रील के टक्कर में हो गया बवाल
आजकल रील्स बनाने का क्रेज कुछ इस कदर बढ़ गया है कि लोग जगह और माहौल की परवाह किए बिना कहीं भी कैमरा ऑन कर लेते हैं. हैरानी की बात तो ये है कि इसके लिए उन्हें फर्क भी नहीं पड़ता कि वो कहां वीडियो को बना रहे हैं. आलम तो ऐसा है कि इसके लिए लोग अपनी जान तक को खतरे में डालने को तैयार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इन दिनों चर्चा में है. जिसमें एक युवती ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन पर रील बना रही होती है और उसी दौरान उसके साथ खेल हो जाता है और उसकी वीडियो वहीं बर्बाद हो जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक युवती ट्रेन से उतरने के बाद स्टेशन पर रील बनाते हुए डांस कर रही होती है. वह कैमरे के सामने स्टेप्स दोहराती है, तभी वहां मौजूद एक व्यक्ति को यह सब नाटक पसंद नहीं आता और वह गुस्से में आकर उस लड़की को धक्का दे देता है. इसके बाद माहौल एकदम गर्म हो जाता है. लड़की उस व्यक्ति से गुस्से में पूछती है, पागल हो क्या? जवाब में वह शख्स कहता है, ये तमाशा करने की जगह है क्या? लड़की ने फिर सवाल किया, आपने धक्का क्यों दिया? और चेतावनी दी कि वह इस हरकत की पुलिस में शिकायत करेगी.
यहां देखिए वीडियो
ट्रेन में रील बना रही लड़की आसपास खड़े हुए लोगों के सामने नाचने लगी पास खड़े हुए व्यक्ति को आपत्ति हुई उसने लड़की को रोक हां उसका रोकने का अंदाज जरूर गलत था उसके बाद लड़की उसका परिवार और आसपास खड़े हुए लोग उसे आदमी पर ही क्रोधित हो गए और माफी मंगवाई 😡
गलती किसकी थी🤔 pic.twitter.com/5NsRWHqKDA— Yati Sharma (@yati_Official1) March 12, 2025
इसी के साथ दोनों में बहस शुरू हो जाती है और इसे देखने के लिए वहां भीड़ इकट्ठी हो जाती है. इस दौरान दो अन्य पुरुष दोनों को शांत करने की कोशिश करते हैं, लेकिन कोई भी झुकने को तैयार नहीं होता. तभी स्टेशन पर ट्रेन से उतर रही एक और महिला मामले को समझती है और हस्तक्षेप करती है. जब उसे पूरी बात पता चलती है, तो वह भी व्यक्ति से कहती है कि उसे लड़की को धक्का नहीं देना चाहिए था. विनम्रता से बात करने से भी काम चल सकता था. आखिरकार उस व्यक्ति को अपनी गलती का एहसास होता है और वह लड़की से माफी मांग लेता है.
इस वीडियो को एक्स पर @yati\_Official1 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया, जिसे अब तक 4 लाख से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि मैं तो अंकल की हिम्मत की दावत देता हूं. वहीं दूसरे ने लिखा कि अंकल को धक्का देने के बजाय समझदारी से बात करनी चाहिए थी
Leave a Reply
Cancel reply