Viral: प्रेग्नेंट वाइफ के लिए शख्स ने छोड़ी 1 करोड़ की नौकरी, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस, क्या है पूरा कहानी?

Spread the love

गर्भवती पत्नी की मदद के लिए छोड़ी 1 करोड़ वाली नौकरीImage Credit source: Pixabay

हर कोई सोचता है कि काश उसे एक नौकरी मिले, जिसमें लाखों-करोड़ों की सैलरी हो, सुविधाएं हों, ताकि वो अपनी जिंदगी चैन-सुकून से गुजार सके. हालांकि हर किसी की किस्मत में तो ऐसा लिखा नहीं होता, पर जिसे ऐसी नौकरी मिल जाती है, फिर भला वो आगे बढ़ने के बजाय कुछ और कैसे सोच सकता है, लेकिन आजकल एक ऐसा शख्स चर्चा में है, जिसने एक करोड़ रुपये सैलरी वाली नौकरी छोड़ दी और वो भी इसलिए कि वह अपनी पत्नी की देखभाल कर सके, कामों में उसकी मदद कर सके. ऐसा मामला शायद ही आपने कभी देखा या सुना होगा. यह मामला बेंगलुरु का बताया जा रहा है.

दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक पोस्ट वायरल हुआ है, जिसमें शख्स ने लिखा है, ‘एक करोड़ रुपये से ज्यादा की नौकरी से मैं इस्तीफा देता हूं’. उसने अपने पोस्ट में इतना बड़ा कदम उठाने के पीछे की वजह भी बताई है. शख्स ने बताया है कि वह कॉलेज ड्रॉपआउट है, लेकिन पिछले 7 सालों में उसने खूब तरक्की की. दो महीने पहले ही उसे और उसकी पत्नी को पता चला कि उनके घर एक नया मेहमान आने वाला है. बस फिर क्या, शख्स ने तय किया कि वह अपनी नौकरी छोड़कर एक साल का ब्रेक लेगा और घरेलू कामों में पत्नी का हाथ बंटाएगा. हालांकि उसकी पत्नी ने नौकरी छोड़ने से इनकार कर दिया और वर्क फ्रॉम होम करने का फैसला किया.

शख्स ने बताया कि दोनों ने पहले ही काम और जिम्मेदारियां बांट ली हैं. उसने बताया कि वो खुद को कितना भाग्यशाली मानते हैं क्योंकि वह ऐसा कदम उठाने की हिम्मत रखते हैं और ये भी जानते हैं कि अपने संबंधों और अनुभव की बदौलत वह जब चाहें अपने काम पर वापस लौट सकते हैं. शख्स ने अपने पोस्ट में ये भी बताया है कि उसकी सैलरी 1.2 करोड़ रुपये सालाना थी.

शख्स ने पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे लगता है जिंदगी में सही समय पर सही जगह पर पहुंचना सबसे ज्यादा मायने रखता है. जब आपके पार्टनर को आपकी जरूरत हो, जब आपके बच्चों को आपकी जरूरत हो, जब आपके माता-पिता को आपकी जरूरत हो. बाकी सब कुछ बाद में आता है. सच कहूं तो अच्छी सैलरी वाली नौकरी पाना आसान काम है, पर इन खास पलों को गंवाना ठीक नहीं है’.

यहां देखें वायरल पोस्ट

यूजर्स ने किए कमेंट्स

जैसे ही शख्स की ये पोस्ट ऑनलाइन शेयर की गई, इंटरनेट पर वायरल हो गई और लोगों ने प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी. अधिकतर लोगों ने शख्स के पक्ष में बोला और उसके इस साहसी कदम को प्रोत्साहित किया, जबकि कुछ ने कहा कि ये सिर्फ लाइक पाने का एक तरीका है. वहीं, एक यूजर ने कमेंट किया है, ‘सबकी कहानी एक जैसी नहीं होती, बहुत से लोग अपनी नौकरी गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते, आप भाग्यशाली थे’, तो दूसरे ने लिखा है, ‘काश मेरे पास भी इतनी अच्छी नौकरी होती कि मैं करियर ब्रेक ले पाता’, जबकि एक ने पूछा है ‘कॉलेज की डिग्री के बिना आपको नौकरी कैसे मिली?’.

ये भी पढ़ें: राजस्थानी लड़के ने सुनाई ऐसी फर्राटेदार इंग्लिश, फ्रेंच और स्पेनिश, टूरिस्ट रह गए शॉक्ड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *