Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो, देखकर भड़के लोग

Spread the love

पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक!Image Credit source: Facebook/KailashReel

पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ कैसा सलूक किया जाता है, इसका अंदाजा वायरल हुई इस वीडियो क्लिप से लगाया जा सकता है, जिसे देखकर भारतीय गुस्से से भर गए हैं. यह वीडियो कथित तौर पर पाकिस्तान के एक दुकान का बताया जा रहा है, जहां गैर मुसलमानों को कुछ भी खाने के लिए खुद से अपनी प्लेट धोनी पड़ती है, और यह सब कछ दुकानदार कैमरे पर कह रहा है.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि पाकिस्तान में एक व्लॉगर किसी समोसे और पकौड़े वाली दुकान में जाता है. वहीं, क्लिप देखकर पता चलता है कि यहां गैर मुसलमानों के लिए अलग से बर्तन की व्यवस्था है. लेकिन उसे इस्तेमाल करने के लिए उन्हें खुद ही धोने पड़ते हैं. इस पर जब व्लॉगर ने जाफर हुसैन नाम के दुकानदार से पूछा कि क्या यह सच है, तो वह जोर देकर कहता है कि ‘हां वो तो करना ही पड़ेगा.’

दुकानदार ने कहा, जो गैर मुसलमान हैं वो पहले खुद बर्तन धोते हैं. फिर समोसे खाकर दोबारा बर्तन धोकर रखते हैं. इसके बाद व्लॉगर कहता है, चलो समोसे तो नहीं हम पकौड़े ही खाने वाले हैं. इस पर दुकानदार फिर से जोर देकर कहता है, जो भी हो बर्तन तो खुद ही धोने पड़ेंगे. फिर व्लॉगर कहता है, चलो खाने तो हैं. अभी भूख भी लगी है और काफी दूर से आया हूं. ये भी देखें: Viral: अनोखा चर्च, जहां होती है कुश्ती, जबड़े तोड़ते हैं पहलवान! शॉकिंग है वजह

इसके बाद व्लॉगर दुकानदार कहता है, चाचा मेरे दोस्त कहते हैं कि हिंदुओं से इतनी नफरत क्यों करते हैं. मैंने सोचा कि प्रूफ दे देते हैं. इसके बाद दुकानदार कहता है, हमारे और उनके दीन में फर्क है. हमारा दिल नहीं करता, इसलिए हम फासले रखते हैं. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

यहां देखें वीडियो, पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा भेदभाव!

फेसबुक पर कैलाश रील नाम के पेज से शेयर हुई इस वीडियो पोस्ट को अब तक साढ़े चार लाख बार देखा जा चुका है, जबकि एक हजार से अधिक लोगों ने प्रतिक्रियाएं दी हैं. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, पाकिस्तानी हिंदुओं के साथ भेदभाव. एक यूजर ने कमेंट किया, पाकिस्तान और बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ बहुत ज्यादा भेदभाव है, जबकि ये बिल्कुल गलत है. भारत में हम सभी भाई एक ही प्लेट में खाते हैं और किसी को कोई ऐतराज नहीं. दूसरे यूजर ने कहा, अगर ऐसा भारत में होता तो दुकानदार सीधे जेल जाता. ये भी देखें: दुनिया की 7 सबसे महंगी बंदूकें, एक की कीमत इतनी कि खरीद लेंगे हेलिकॉप्टर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *