Viral: ‘पहले मेरी बीवी को बचाओ’, बाढ़ में फंसे कपल का ये वीडियो रुला देगा

Spread the love

बाढ़ में फंसे कपल को रेस्क्यू करते हुए फायरफाइटर्सImage Credit source: Facebook/@SunShineCNForever

चीन में आई भीषण बाढ़ (China Floods) के बीच एक दिल को छू लेने वाला वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बाढ़ में फंसा एक व्यक्ति अपनी जान की परवाह न करते हुए रेस्क्यू टीम से पहले अपनी पत्नी को बचाने (Save My Wife First) की गुहार लगाते हुए दिखाई दे रहा है. 27 सेकंड की इस वीडियो क्लिप ने सोशल मीडिया पर लोगों को भावुक (Emotional Video) कर दिया है.

उत्तरी चीन में मूसलाधार बारिश के कारण कई इलाके भीषण बाढ़ की चपेट में हैं. इसी बाढ़ में एक कपल बुरी तरह फंस गया था. जब रेस्क्यू टीम उन्हें बचाने पहुंची, तो पति ने तुरंत कहा, पहले मेरी वाइफ को बचाइए, वो तैर नहीं सकती. मेरी चिंता न करें, मैं ठीक हूं. मुझे तैरना आता है. आप पहले उसे सुरक्षित निकालिए.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देखेंगे कि शख्स के इतना कहते ही रेस्क्यू टीम सबसे पहले महिला को सुरक्षित बाहर निकालती है, फिर पति को. इसके बाद दोनों एक-दूसरे को गले लगा लेते हैं.

लियू नाम के इस शख्स ने बताया कि बाढ़ में फंसने के बाद वे दोनों बहुत डरे हुए थे. शख्स ने कहा, मेरी वाइफ रोने लगी थी, क्योंकि उसे तैरना नहीं आता था. लेकिन एक पति और हमसफर होने के नाते मेरी पहली जिम्मेदारी थी कि मैं उसे बचाऊं. लियू ने रेस्क्यू टीम का भी धन्यवाद किया.

यहां देखिए वीडियो, जब बाढ़ में फंसे शख्स ने कहा- पहले मेरी पत्नी को बचाइए

‘पति की सोच ने दिल छू लिया’

इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी को भावुक कर दिया है. Rednote नाम के एक प्लेटफॉर्म पर एक यूजर ने लिखा, ऐसा पति मिलना सौभाग्य की बात है. दूसरे यूजर ने कहा, मुश्किल वक्त में कई लोग साथ छोड़ देते हैं, पर कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो हर हाल में साथ निभाते हैं. एक अन्य यूजर ने कहा, फायरफाइटर्स को भी सैल्यूट है, पर पति की जिम्मेदारी और सोच ने दिल छू लिया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *