चर्चा में रेस्टोरेंट का अनोखा ऑफरImage Credit source: Instagram/@amonthego15
थाईलैंड में एक रेस्टोरेंट द्वारा ग्राहकों को लुभाने के लिए निकाला गया अनोखा ऑफर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है. इसके तहत ग्राहकों को दुबलेपन के आधार पर बिल में छूट देने की पेशकश की गई है, जिसमें सबसे पतले कस्टमर के खाने का बिल 20 परसेंट तक माफ करना शामिल है.
रेस्टोरेंट के विज्ञापन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें ग्राहकों को पतले होने के हिसाब से उनके बिल पर डिस्काउंट दिया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि दुबलेपन को नापने के लिए रेस्टोरेंट ने बाकायदा एक मेटल रॉड से बना गेट लगाया है, जो पांच हिस्से में बंटा हुआ है.
मेटल गेट के एक हिस्से को छोड़कर बाकी चारों हिस्सों में लोगों को खाने की बिल पर पतलेपन के हिसाब से 20%, 15%, 10% और 5% की छूट दी जा रही है. वहीं, पांचवें हिस्से पर लिखा है- माफी कीजिएगा आपको पूरे बिल का भुगतान करना होगा. वीडियो में एक व्यक्ति को सिर्फ 5 पर्सेंट डिस्काउंट का हकदार होने पर निराश होते हुए देखा जा सकता है. ये भी देखें:Viral: मगरमच्छ को शख्स ने यूं लगाया गले, रोंगटे खड़े कर देगा वीडियो
जितने पतले, उतना ज्यादा डिस्काउंट; चर्चा में रेस्टोरेंट का ये ऑफर
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @amonthego15 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, चलो कुछ न होने से तो बेहतर है. वैसे, आप कितने डिस्काउंट की उम्मीद करते हैं. पोस्ट को अब तक 58 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं, जबकि कमेंट सेक्शन में मजेदार टिप्पणियों की बौछार हो गई है. ये भी देखें: Viral: पाकिस्तान में हिंदुओं के साथ होता है ऐसा सलूक! वायरल हुआ ये वीडियो
एक यूजर ने कमेंट किया, कम खाने वालों को ज्यादा डिस्काउंट. रेस्टोरेंट वालों ने अच्छा दिमाग लगाया है. दूसरे यूजर ने कहा, ये भाई डिस्काउंट लेकर ही मानेगा. एक अन्य यूजर ने लिखा, लगता है कि सिर्फ जापानी और चीनियों के लिए ये ऑफर निकाला है. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक
Leave a Reply
Cancel reply