खराब पंखे के कारण महिला को हुआ प्यार Image Credit source: Social Media
किसी ने सही ही कहा है प्यार ना उम्र देखता है, ना रूप-रंगत, और ना ही स्टेटस…ये तो बस किसी के साथ कैसे भी हो जाता है. यही कारण है कि प्यार के किस्से काफी ज्यादा अजीबोगरीब होते हैं. जो लोगों के बीच आते ही वायरल हो जाते हैं. प्यार का एक ऐसा ही किस्सा इन दिनों लोगों के बीच चर्चा में आया है. जहां एक लड़की को अपने घर में पंखा ठीक करने आए मिस्त्री से प्यार हो जाता है और इनका ये इश्क यही नहीं रुकता दोनों अपने प्यार को साबित करने के लिए एक दूसरे से शादी कर लेते हैं.
इस कहानी से जुड़ा वीडियो जब इंटरनेट की दुनिया में लोगों के बीच वायरल हुआ तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि इसकी किसी उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यहां इन दोनों की जोड़ी को पंखे ने बनाई है. इस प्रेमी जोड़े का एक वीडियो भी लोगों के बीच तेजी से वायरल हो रहा है. जहां इन लोगों ने बताया कि कैसे इनके बीच ये प्यार शुरू हुआ और कैसे हम एकदूसरे के करीब आए. इस प्रेम कहानी को जानने के बाद हर कोई यही कह रहा है कि भाई ऐसे लोगों को कैसे प्यार हो सकता है.
यहां देखिए वीडियो
Leave beginners Bihar is not for legends even 😂
Pankha theek karte karte pyaar ho gaya , shadi kar li🙏🏻 pic.twitter.com/I63UwO7q6I
— Amitabh Chaudhary (@MithilaWaala) April 6, 2025
वीडियो में नजर आ रहा शख्स बताता है कि वो इस महिला की कंप्लेन पर पंखा ठीक करने गया. जहां मैंने पहुंचकर जल्द से जल्द काम किया और उसका पंखा ठीक कर दिया. इसके बाद ये मुझसे मेरा नंबर मांगती है ताकि दोबारा जरूरत पड़ने पर वो मुझे बुला सके. अब यूं कि इनसे बात करते वक्त हम दोनों के दिल तार एक-दूसरे से जुड़ गए और कुछ ही समय बाद हम लोगों ने एकसाथ रहने का फैसला किया और शादी कर ली. दूसरी ओर महिला अपने प्यार का इजहार करते हुए कहती हैं कि मैं इन्हें काफी समय से पसंद करती थी और इनके बिना मेरा मन भी लगता था. जिस कारण मैंने इनसे शादी कर ली.
इस वीडियो को एक्स @FrontalForce नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक 52 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सब जायज है इश्क और प्यार में…आइए ना हमरे बिहार में. वहीं दूसरे ने लिखा कि इस कहानी में तो पूरा फिल्मी तड़का लगा हुआ है.’ इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
Leave a Reply
Cancel reply