Viral: ‘नौकरी से निकाल दे परवाह नहीं, लेकिन…’, लड़की के Video ने मचाया हंगामा

Spread the love

Gen Z ने अपने बॉस को कही ये बातImage Credit source: Social Media

एक समय था कि जब लोग अपनी नौकरी बचाने के लिए जी-हजूरी करने के लिए तैयार हो जाते थे. हालांकि अब समय Gen Z का आ चुका है. जिनका ऑफिस कल्चर के प्रति रवैया बिल्कुल अलग है. अगर आप सोशल मीडिया को खंगालेंगे तो आपको कई तरह के किस्से देखने को मिल जाएंगे. जहां Gen Z ने अपने अधिकारियों को बताया कि नौकरी कैसे किया जाता है. ऐसा नहीं है कि ये अपने काम को नहीं करते हैं, बल्कि ये अपना काम जिम्मेदार तरीके से करते हैं और सीधे शब्दों में कहे तो Gen Z का जन्म हुआ है कॉरपोरेट वालों को सुधारने के लिए हुआ है.

फिलहाल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो देखने को सामने आया है. जिसमें एक Gen Z कर्मचारी अपने बॉस को ऐसा जवाब दिया कि लोग उसकी खूब तारीफ कर रहे हैं. इसकी शुरुआत उस समय हुई जब लड़की के बॉस ने उसे थोड़ा एक्सट्रा टाइम रुकने को कहा, लेकिन कर्मचारी ने बिना किसी डर के कर्मचारियों को ऐसा जवाब दिया. जिसकी कल्पना किसी ने नहीं कि होती है. उसकी सोच के बारे में जानकर लाखों लोग हैरान है और कमेंट कर उसकी तारीफ कर रहे हैं.

वीडियो में शताक्षी पाण्डेय नाम की लड़की बताती है कि जैसे ही मैंने अपने काम को पूरा करने के बाद कहा कि मैं अपना सारा काम पूरा कर चुकी हूं, अब समय रहते घर जाऊंगी. लेकिन इसी दौरान मेरे बॉस आ जाते हैं और कहते हैं कि प्लीज थोड़ा सा रूक जाओ आज..! जिस पर लड़की जवाब देते हुए कहती है कि सर, आज मुझे टाइम पर ही घर जाना है. जिस पर बॉस कहते हैं कि मैं कल रात से ट्रेन में था, सुबह 7 बजे उतरा और 7:30 से ऑफिस में आ गया और अब शाम 6 बजे गए हैं, लेकिन मैं काम कर रहा हूं. इसके बाद भी उसने मना कर दिया और फिर बॉस ने कहा कि ठीक है आप जा सकते हैं.

यहां देखिए वीडियो

इस वीडियो को इंस्टा पर kad_shatakshi नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट सेक्शन में अपनी प्रतिक्रिया इस पर दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि काश हम लोग भी अपने बॉस को ऐसे ही जवाब दे पाते. वहीं दूसरे ने लिखा कि शिफ्ट खत्म होने के बाद Gen Z नहीं जानते कि बॉस कौन है. एक अन्य ने लिखा कि इस लड़की ने अपने बॉस को एकदम सही जवाब दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *