Viral: दुल्हन हो गई सीरियस, दूल्हे ने तब तक उड़ाए पैसे जब तक लड़की ने मुस्कुरा नहीं दिया

Spread the love

नाइजीरिया के कुछ हिस्सों में दुल्हन पर नोट उड़ाने की अनोखी परंपरा हैImage Credit source: Instagram/@weddingvows.in

नाइजीरिया में शादी के दौरान दुल्हन के चेहरे पर मुस्कान बिखेरने के लिए दूल्हे और उसके घरवालों द्वारा लड़की पर पैसे उड़ाने (Spraying Naira) की एक अनोखी परंपरा है. बताया जाता है कि यह प्रथा दूल्हा पक्ष की ओर से होने वाली दुल्हन के प्रति सम्मान और प्यार जताने का एक तरीका है. सोशल मीडिया पर इस अजीब प्रथा का एक वीडियो भी वायरल हुआ है, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ को यह अनोखा और मजेदार लगा, तो कुछ लोगों ने इसे पैसों की बर्बादी बताया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं दुल्हन अपने होने वाले पति के पास आती है, और उसके आगे गंभीर चेहरा बनाकर खड़ी हो जाती है. इसके बाद दूल्हा और उसके घरवाले लड़की पर तब तक नोटों की बारिश करते हैं, जब तक कि वह मुस्कुरा नहीं देती है. कुल मिलाकर जब दुल्हन को लगता है कि उस पर अच्छे-खासे नोटों की बरसात हो चुकी है, तो वह मुस्कुरा देती है और दूल्हा पैसे उड़ाना बंद कर देता है.

वीडियो में आप देखेंगे कि दुल्हन की एक रिश्तेदार उसे जल्दी मुस्कुराने से मना करती है. वहीं, जब दूल्हे को लगता है कि कुछ ज्यादा ही कैश लुटाया जा चुका है तो वह चुपके से दुल्हन के कान में कुछ कहकर उसे मनाने की कोशिश करता है. इसके बाद दूल्हन भी मुस्कुरा देती है. लेकिन तब तक आप देखेंगे कि दूल्हा और उसके घरवाले लड़की पर काफी पैसे लुटा चुके होते हैं. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

यह अजीब प्रथा दूल्हे की आर्थिक स्थिति और होने वाली वाइफ को खुश रखने की क्षमता को भी दर्शाता है. वहीं, अड़ोसी-पड़ोसी और नाते-रिश्तेदार यह देखने के लिए उत्सुक रहते हैं कि दूल्हे ने आखिर कितने पैसे लुटाए. इस दौरान उत्साह का माहौल रहता है. ये भी देखें: नेपाल में ही दिखेगा ऐसा नजारा! आप बस VIDEO देखकर लीजिए मजे

इस वीडियो को इंस्टग्राम पर weddingvows.in ने शेयर किया है, जिस पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आई हैं. कुछ ने इसे मजेदार परंपरा बताया, तो कुछ लोगों का मानना है कि यह पैसे की बर्बादी है. वहीं, कुछ यूजर्स ने तो इसे जबरन की शादी से भी जोड़ा है. ये भी देखें: ‘होटल में रुकें, तो तिजोरी में रखें टूथब्रश’, Air Hostess ने खोले ऐसे डर्टी सीक्रेट, जानकर हिल गए लोग

वैसे, नाइजीरिया में शादी-ब्याह से जुड़ी और भी कई अनोखी परंपराएं हैं. जिनमें दुल्हन होने वाले दूल्हे को वाइन पिलाती है, और तभी शादी को पूरा माना जाता है. यह परंपरा (Igba Nkwu) नाइजीरियाई शादी का अहम हिस्सा है. हालांकि, पूरे देश में यह प्रचलित नहीं है. इसकी लोकप्रियता क्षेत्र के हिसाब से अलग-अलग हो सकती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *