Viral: ताजमहल से इंडिया गेट तक, सुनामी आई तो कैसा होगा मंजर? AI ने दिखाई खौफनाक झलक

Spread the love

सुनामी की चपेट में ताजमहलImage Credit source: Instagram/@ai.meme.nation

कल्पना कीजिए कि अगर भारत में कोई बड़ी सुनामी (Tsunami) आ जाए, तो गैर तटीय क्षेत्रों का क्या हाल होगा? जाहिर है, आपका जवाब ना ही होगा, क्योंकि ऐसा होना लगभग असंभव है, और अगर हो भी गया तो यह बेहद दुर्लभ घटना होगी. सोशल मीडिया पर इन दिनों एआई जेनरेटेड ऐसे ही एक वीडियो ने इंटरनेट की पब्लिक को बुरी तरह से डरा दिया है, जिसमें कई प्रमुख भारतीय स्मारकों को सुनामी की चपेट (AI Video of Tsunami Hitting Indian Monuments) में दिखाया गया है, जो गैर-तटीय क्षेत्रों में स्थित हैं.

वायरल हो रहे एआई जेनरेटेड वीडियो में दिल्ली के इंडिया गेट और कुतुब मीनार, आगरा के ताज महल, गुजरात की स्टैच्यू ऑफ यूनिटी और हैदराबाद के चारमीनार जैसे प्रमुख भारतीय स्मारकों को सुनामी की बड़ी और भयंकर लहरों की चपेट में दिखाया गया है.

वीडियो में इन भारतीय स्मारकों को भयावह लहरों से टकराते हुए और पानी में डूबते हुए देखा जा सकता है, जो कि वाकई में बहुत ही डरावना मंजर है. ये भी देखें: Viral: लड़के ने सरेआम गर्लफ्रेंड के कपड़ों में डाला हाथ, बेंगलुरु मेट्रो के वीडियो पर बवाल

एआई से बना यह वीडियो देखकर घबरा गए लोग

@ai.meme.nation नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर हुई इस वीडियो क्लिप को देखकर कुछ लोगों ने इस घटना को असंभव और अव्यवहारिक बताया, क्योंकि ये सभी स्मारक तटीय क्षेत्रों से काफी दूर हैं. वहीं, कुछ लोगों ने आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस की ऐसी कोरी कल्पनाओं पर सवाल भी उठाए.

लेकिन एक बात स्पष्ट है कि इस वीडियो ने नेटिजन्स को सुनामी की विनाशकारी ताकत के बारे में सोचने पर मजबूर कर दिया है. क्योंकि, कई नेटिजन्स यह सोच रहे हैं कि अगर ऐसी आपदा आ गई, तो क्या होगा? आमतौर पर सुनामी तटीय क्षेत्रों को प्रभावित करती है. लेकिन अगर वाकई में बहुत बड़ी सुनामी आती है, तो यह गैर तटीय शहरों तक पहुंच सकती है. ऐसी घटना बेहद दुर्लभ है. क्योंकि, इस तरह की सुनामी के लिए बेहद विनाशकारी भूकंप की आवश्यकता होगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *