डॉली चायवाला ने निकाली नौकरी Image Credit source: Instagram
बिल गेट्स ने जब से नागपुर के चाय विक्रेता सुनील पाटिल ऊर्फ डॉली के पास चाय पी है. उसी दिन से उसकी किस्मत के सितारे एकदम पलट गए है. आलम तो ऐसा है कि वो आज के समय में एक इंटरनेशनल ब्रांड बन चुका है. बड़े-बड़े स्टार्स के साथ बैठना और उनके लिए अपने स्टाइल में चाय बनाना उसके लिए रोज का काम हो गया है. पतला सा दिखने वाला ये लड़का जो नागपुर के फुटपाथ पर अपनी हेयर स्टाइल और सनग्लासेस के मशहूर था वो अब एक ऐसा ब्रांड बन चुका है कि दुनिया उससे मिलना चाहती है.
अपने नाम को बनाने के लिए वो कभी दुबई में टी स्टाल खोलता है, तो कभी विदेशी महिलाओं के साथ फोटो लेता है. सीधे शब्दों में कहे अब उसके पास लोग आते हैं. चाय पीने नहीं बल्कि ब्रांड की डील करने. हाल फिलहाल में खबर आई थी कि डॉली चायवाला अब ‘डॉली की टपरी’ ब्रांड को पूरे भारत में फ्रेंचाइजी मॉडल के जरिए फैलाने की योजना बना रहा है. अब उसके नए पोस्ट में उसने लोगों को हैरान कर दिया है. ये कहानी जब लोगों के बीच चर्चा में आई तो हर कोई दंग रह गया.
यहां देखिए वीडियो
डॉली ने अपने इंस्टा पर खुद एक पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है कि उसने 6000 लोगों के लिए नौकरी निकाली है. जिसमें वो ना सिर्फ लोगों का हायर करेगा बल्कि उन्हें ट्रेड कर उन्हें नौकरियां भी देगा. इस पोस्ट में उसने लिखा कि मैं 6000 नौकरियों को निकाल रहा हूं. इसके लिए मैं लोगों को ना सिर्फ तैयार कर रहा हूं बल्कि उन्हें ट्रेड कर मैं उन्हें बल्कि उन्हें ट्रेड भी करूंगा. ये पोस्ट जैसे ही लोगों के बीच आई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया देन शुरू कर दी.
एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि डॉली में आत्मविश्वास और आकर्षण है। वह अपनी चाय को एक खास अंदाज में पेश करते हैं और अब वो ऐसा लोगों को सिखाएंगे. वहीं दूसरे ने पोस्ट पर कमेंट कर लिखा कि अब तो लगता है लोग इसी के पास नौकरी मांगने जाएंगे और मुझे भी ऐसा ही करना पड़ेगा. एक अन्य ने लिखा कि भाई अब चायवाला नहीं रहा बल्कि बिजनेसमैन बन गया है. इसके अलावा और भी कई लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया द है.
Leave a Reply
Cancel reply