Viral: जब शेर के रास्ते में आ गया विशालकाय कोबरा, देखिए किसकी हुई जीत

Spread the love

कोबरा से भिड़ते हुए शेरImage Credit source: Instagram/@heavenly_nature_1

दक्षिण पूर्व एशिया और भारत में पाया जाने वाला किंग कोबरा (Ophiophagus hannah) दुनिया का सबसे लंबा जहरीला सांप है, जो 5.6 मीटर (यानि 18.5 फीट) तक बढ़ सकता है. यह सांप एक बार में 600 मिलीग्राम जहर छोड़ता है, जो 20 इंसानों को मौत की नींद सुलाने के लिए काफी है. हालांकि, अपने घातक विष के बावजूद ये स्वभाव से बेहद शर्मीले होते हैं. जब तक इन्हें उकसाया न जाए, ये हमला नहीं करते, और अगर अटैक कर दिया तो प्राण लेकर ही छोड़ते हैं. वहीं, शेर सबसे निडर जानवर है. यह खूंखार शिकारी मरते दम तक लड़ने की ताकत रखता है, इसलिए उसे ‘जंगल का राजा’ कहते हैं. अब जरा सोचिए कि अगर इन दो खूंखार जीवों का आमना-सामना हो गया, तो किसकी जीत होगी?

सोशल मीडिया पर ऐसे ही एक वीडियो ने नेटिजन्स का ध्यान आकर्षित किया है, जिसमें एक विशालकाय किंग कोबरा ‘जंगल के राजा’ यानि शेर के रास्ते में आ जाता है. इसके बाद जो कुछ भी हुआ, उसे देखकर वाइल्डलाइफ लवर्स रोमांचित हो गए.

वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि बब्बर शेर के रास्ते में एक विशालकाय कोबरा आ जाता है, जो चट्टान की आड़ में फन फैलाए बैठा हुआ था. आप देखेंगे कि सांप पर नजर पड़ने के बावजूद शेर दबे पांव हमले के इरादे से उसके करीब पहुंचता है, लेकिन पास आते ही कोबरा अटैक कर देता है. शेर किसी तरह उछलकर खुद को बचाता है और वीडियो यहां पर समाप्त हो जाता है. ये भी देखें: Viral: विदेशी महिला से पूछा गया-कौन सा भारतीय गाना है पसंद? जवाब सुन लोटपोट हुई पब्लिक

यहां देखें वीडियो, जब शेर के रास्ते में आ गया किंग कोबरा

वीडियो में भले ही दोनों के बीच जीत-हार का फैसला नहीं हो पाया, लेकिन कई यूजर्स को लग रहा है कि कोबरा ही जीतेगा क्योंकि वह बेहद जहरीला होता है. हालांकि, शेर आकार में बड़ा, फुर्तीला और बेहद खूंखार शिकारी है. इसलिए वह कोबरा को आसानी से मात दे सकता है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @heavenly_nature_1 नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक 2 लाख 72 हजार से अधिक लोगों ने लाइक किया है, जबकि ढेरों यूजर्स ने कमेंट किया है. ये भी देखें: Viral: दुल्हन हो गई सीरियस, दूल्हे ने तब तक उड़ाए पैसे जब तक लड़की ने मुस्कुरा नहीं दिया

एक यूजर ने कमेंट किया, यह देखकर तो मुझे हल्का सा हार्ट अटैक टाइप आ गया. दूसरे यूजर ने कहा, कोबरा ने शेर को डस लिया तो समझो 30 मिनट में जगंल के राजा का खेल खत्म. एक अन्य यूजर ने लिखा, शेर तो आखिर शेर है भैया. उसे कोबरा का भी फर्क नहीं पड़ता.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *