Viral: जख्मी ‘गजराज’ का तांडव; कार को यूं किया तहस-नहस, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

Spread the love

गुस्साए हाथी ने यूं पलटी कारImage Credit source: X/@MahasayRit11254

असम के गुवाहाटी से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. यहां एक जंगली हाथी ने सड़क किनारे खड़ी कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. यह घटना अमचांग इलाके की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है.

तेजी से वायरल हो रहे इस वीडियो में एक बड़ा-सा जंगली हाथी गुस्से में कार पर हमला करते हुए दिखाई दे रहा है. इस दौरान वह कभी सूंड से, तो कभी सिर से कार में टक्कर मारता है, जिससे गाड़ी पलट जाती है. वीडियो में हाथी की ताकत देखकर हर कोई दंग रह गया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, घटना बीते रविवार की है, लेकिन इसका वीडियो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह हाथी कई दिनों से अमचांग, जोराबाट और सतगांव जैसे इलाकों में घूम रहा था. हाथी का एक पैर जख्मी है, जिसकी वजह से वह दर्द और बेचैनी से परेशान है. शायद इसी कारण वह आक्रामक हो गया. इस घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई है. ये भी देखें: जब Shashi Tharoor भी हुए क्लीन बोल्ड! शख्स ने अंग्रेजी में दिया ऐसा जवाब कि खुद सांसद को पूछना पड़ा- ‘भाई कहना क्या चाहते हो?’

यहां देखिए वीडियो, गुस्से में ‘गजराज’ का तांडव, पलटा दी कार

यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल @MahasayRit11254 से शेयर किया गया है. इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय वन विभाग से मामले में तुरंत हस्तक्षेप की अपील कर रहे हैं, ताकि हाथी को चिकित्सीय मदद मिल सके और वह रिहायशी इलाका छोड़कर वापस जंगल लौट सके. ये भी देखें:अंतरिक्ष से आ रही है मौत116 दिन बाद क्या होने वाला है? साइंटिस्ट के दावे से हिल गई दुनिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *