Viral: जंगल की ‘रानी’ के सामने ‘राजा’ हुआ ढेर! शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोग

Spread the love

शेर की दुर्दशा देख हंसते-हंसते लोटपोट हुए लोगImage Credit source: X/@AMAZlNGNATURE

वाइल्डलाइफ से एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग हंस-हंसकर लोटपोट हो रहे हैं. इस वीडियो में ‘जंगल का राजा’ यानी बब्बर शेर अपनी ‘रानी’ यानी शेरनी के सामने गीदड़ की माफिक उससे खौफ खाता हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा शेर का चेहरा है, जब वह अपनी ‘रानी’ से मार खाते समय बनाता है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि शेरनी काफी गुस्से में है और शेर पर ताबड़तोड़ पंजे से वार कर रही है. अगले ही पल वह शेर को ऐसा धोबीपछाड़ देती है कि पूछिए ही मत. ‘जंगल का राजा’ गुलाटी मारकर सीधे सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरता है. फिर किसी तरह शेरनी के कहर से बचकर भागने की कोशिश करता है. लेकिन वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि शेरनी ने ठान लिया है कि वह शेर को सबक सिखाकर ही मानेगी.

इस वीडियो का सबसे मजेदार हिस्सा तब आता है, जब शेर अपनी जान बचाने की कोशिश में दहशत भरी निगाहों से शेरनी को देखता है. शेर का डरा हुआ और हैरान चेहरा देखकर गाड़ी में बैठे पर्यटक भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं.

3 जुलाई को यह वीडियो एक्स (पहले ट्विटर) पर @AMAZlNGNATURE हैंडल से शेयर किया गया था, जिसे अब तक 92 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. नेटिजन्स इसे पति-पत्नी के रिश्ते से जोड़कर देख रहे हैं और मजेदार टिप्पणियां कर रहे हैं. ये भी देखें:Viral: कितना ताकतवर होता है तेंदुआ, इस वीडियो को देखकर लग जाएगा पता

यहां देखिए वीडियो, जब शेरनी ने शेर को दिया धोबीपछाड़

एक यूजर ने मजाकिया लहजे में कमेंट किया, शेरनी से पंगा लेने से पहले अब यह शेर सौ बार सोचेगा. दूसरे ने कहा, बीवियों से पंगा नहीं लेना चाहिए. एक अन्य यूजर ने लिखा, शेर का चेहरा देखकर मेरी हंसी छूट गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *