ऐसे मिली बॉस से छुट्टी Image Credit source: Pixabay
कॉरपोरेट वर्ल्ड से जुड़े लोग इस बात को अच्छे से जानते हैं कि बॉस से छुट्टी मंजूर करवाना आसान काम नहीं है. कई बार तो ऐसा होता है कि गिड़गिड़ाने के बाद भी बॉस से छुट्टी नहीं मिलती तो वहीं कई दफा एक मेल में छुट्टी मिल जाती है. हालांकि ऐसा होता बहुत कम है और इसी तरह का एक किस्सा इन दिनों नोएडा से सामने आया है. जहां एक महिला को बॉस मिली छुट्टी के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला कि हर कोई यही कहने लगा कि इस तरह के बॉस पाने के लिए कौन सा व्रत करना पड़ता है.
अपने पोस्ट में महिला ने बताया कि एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर हैं और उन्होंने हाल-फिलहाल अपने बॉस को छुट्टी के लिए एक मेल लिखा. पोस्ट के अनुसार, उन्होंने 12 से 14 अगस्त तक तीन दिन की छुट्टी के लिए अर्जी दी थी. इस मेल को करने से पहले मैं डर रही थी क्योंकि 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस था और उसके बाद वीकेंड आ रहा था, तो यह एक लंबा छुट्टियों का सिलसिला बन जाता लेकिन मेरे साथ कुछ ऐसा हुआ जिसकी मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी.
यहां देखिए पोस्ट
Boss Leave Approve
इस मेल के बाद जवाब आया कि आपकी छुट्टी को मंजूर किया जाता है. इसे अच्छे से एन्जॉय करो, बिल्कुल तनाव मत लो, तुम्हारी रमौजूदगी में हम काम संभाल लेंगे। चीयर्स! इस मेल के बाद महिला ने लिखा कि छोटे-छोटे जेस्चर किसी भी मैनेजर को कर्मचारियों का भरोसा जीतने, उनकी वफादारी बढ़ाने और सकारात्मक छाप छोड़ने में मदद करते हैं. उन्होंने अपने बॉस का आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि इस प्रतिक्रिया ने उन्हें यह यकीन दिलाया कि वे सही जगह पर काम कर रही हैं.
ये पोस्ट इंटरनेट की दुनिया में आते ही वायरल हो गया और हर कोई ऐसे बॉस की जमकर तारीफ कर रहा है. एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए कहा कि ऐसे बॉस के लिए कौन सा व्रत किया था आपने हमें भी बता दो! वहीं दूसरे ने लिखा कि काश हम सब के पास भी इस लेवल का समझदार बॉस होता जो हमारी लीव को इस तरीके से अप्रूव कर देता. एक अन्य ने लिखा कि ऐसे किस्से तो कॉरपोरेट वर्ल्ड में बहुत कम देखने को मिलते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply