Viral: खेत में दिखा सांपों का ‘जखीरा’, ये Shocking वीडियो देख लोगों की कांप गई रूह

Spread the love

खेतों में एक साथ निकले सैकड़ों सांपImage Credit source: Instagram/mgtc_farming

बरसात के मौसम में अक्सर सांप इधर-उधर निकलते रहते हैं. कभी-कभार तो जुताई के समय खेतों में भी सांप निकल आते हैं, लेकिन जरा सोचिए कि अगर खेत में भी एक साथ सैकड़ों सांप निकल आएं और पूरे खेत में फैल जाएं तो क्या होगा? ऐसा सोचकर ही इंसान सिहर उठे, पर सोशल मीडिया पर आजकल ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिलता है. खेतों में पानी जमा है और सैकड़ों सांप इधर से उधर अठखेलियां कर रहे हैं. इस दौरान खेतों के बीच में खड़ी जेसीबी भी इन सांपों की वजह से आगे नहीं बढ़ पा रही है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जिन-जिन खेतों में जेसीबी खड़ी है, वहां सैकड़ों की संख्या में सांप निकले हुए हैं और उछल-कूद कर रहे हैं. खेतों में इतनी बड़ी संख्या में सांप निकलते शायद ही आपने कभी देखा होगा. ये नजारा रूह कंपा देने वाला है. हालांकि ये सच नहीं लग रहा है. ऐसा लग रहा है जैसे इस वीडियो को एआई के इस्तेमाल से एडिट करके बनाया गया है और व्यूज-लाइक्स के लिए सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. हालांकि देखने से तो ये वीडियो एकदम एडिटेड नहीं लग रहा. यहीं वजह है कि बहुत सारे लोगों ने इसे सच भी मान लिया है.

यहां देखें वीडियो

इस रूह कंपा देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर mgtc_farming नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘जेसीबी ने खेत से बहुत सारे सांपों को क्यों रेस्क्यू किया?’. इस वीडियो को 79 मिलियन यानी 7.9 करोड़ से भी अधिक बार देखा जा चुका है और 2 लाख से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

वहीं, वीडियो देखने के बाद यूजर्स ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. किसी ने कहा है कि ये एआई एडिटेड वीडियो है, तो किसी ने कहा है ‘ये वीडियो झूठ है या असली? मुझे समझ नहीं आ रहा’. इसी तरह एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा है, ‘इतना भी एडिटिंग मत करो भाई, नहीं तो इंस्ट्राग्राम डिलीट करना पड़ेगा’.

ये भी पढ़ें:ये है असली मानवता! शख्स ने हिरण के बच्चे की बचाई जान, VIDEO देख खुश हो गए लोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *