क्या सच में पुतिन ने ट्रंप से मिलने के लिए अपना हमशक्ल भेजा था?Image Credit source: Twitter/@fridolinmozart
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने 15 अगस्त को अलास्का में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की थी. दोनों काफी गर्मजोशी से मिले थे, जिसकी तस्वीरें और वीडियोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. दोनों की मुलाकात को लेकर कहा गया कि यूक्रेन मुद्दे पर भी उनकी बातचीत होगी, लेकिन इस बीच एक अलग ही मामले ने तूल पकड़ लिया है. सोशल मीडिया पर एक बेहद ही हास्यास्पद षड्यंत्र वाली थ्योरी वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया है कि पुतिन खुद नहीं बल्कि उनके हमशक्ल ने ट्रंप से मुलाकात की थी.
दावे में कहा गया है कि रूसी राष्ट्रपति ने अमेरिकी राष्ट्रपति से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात नहीं की थी, बल्कि उन्होंने अपने एक बॉडी डबल को अलास्का भेजा था. इस थ्योरी को आधार देने के लिए कहा गया है कि असली पुतिन का चेहरा और चाल-ढाल थोड़ा अलग है और जिसने ट्रंप से मुलाकात की थी, उस पुतिन का चेहरा और चाल-ढाल अलग थी. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया है कि अलास्का में उतरे ‘पुतिन’ के गालों की हड्डियां ज्यादा भरी हुई थीं, जबकि कुछ अन्य लोगों को ये शक तब पैदा हुआ जब रूसी राष्ट्रपति ट्रंप से मुलाकात के दौरान सामान्य से ज्यादा खुशमिजाज दिखाई दिए.
पुतिन के कई हमशक्ल होने का दावा
कुछ लोगों ने साजिश के इस दावे को और भी अधिक गंभीर बना दिया और आरोप लगाया कि पुतिन के जैसे कई लोग हैं जो समय-समय पर उनकी जगह पर सार्वजनिक रूप से सामने आते रहते हैं. एक यूजर ने दावा किया, ‘ये तो असली पुतिन हैं ही नहीं. उन्होंने अच्छे पुतिन को भी नहीं भेजा, बल्कि खुशमिजाज पुतिन को भेजा.वो बेकार पुतिन जो आमतौर पर सिर्फ छोटे-मोटे सार्वजनिक जगहों पर भी जाते हैं और जो किम से मिलने उत्तर कोरिया गए थे. उनकी हेयरलाइन और गालों पर भरे हुए बालों को तो देखिए’.
Its literally not even the real Putin. They didnt even send the good double, they sent “Jovial Putin”, the expendable one that usually just makes minor public appearances and went to visit Kim in NK. Look at that hairline and those cheek fillers, jfc… pic.twitter.com/27lDBsbLqA
— Nostramanus 🐦⬛ (@fridolinmozart) August 15, 2025
यूजर्स के इन दावों में कितनी सच्चाई?
इसी तरह एक अन्य यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा है, ‘मुझे लगता है कि यह पुतिन का बॉडी डबल नंबर 5 है. बिल्कुल पुतिन जैसा नहीं दिखता. उसके गाल गोल हैं’, तो एक अन्य ने दावा किया, ‘उसके गाल बहुत मोटे हैं और वह बहुत ज्यादा मुस्कुराता है. ऐसा लगता है कि वह हर समय अपनी हंसी रोकने की कोशिश कर रहा है’.
ये भी पढ़ें: इंटरव्यू में शख्स ने की अनोखी डिमांड, मानसून में मांगा बारिश भत्ता, सुनकर HR शॉक्ड
Leave a Reply
Cancel reply