यहां ऑटो किराया देखकर हिल जाएंगे आप
जब कभी बारिश पड़ती है तो ऑटो और टैक्सी के दामों अचानक से बढ़ जाते हैं क्योंकि कंपनी उस पर सरचार्ज लगा देती है. जिससे किराया काफी ज्यादा बढ़ जाता है. जिससे यात्रियों को काफी ज्यादा परेशान होना पड़ता है. ऐसी ही एक कहानी इन दिनों सामने आई है. जहां एक Reddit यूजर ने अपनी पोस्ट में बताया कि उनकी एक दोस्त ने बारिश में घर जाने के लिए ऑटो बुक किया, लेकिन किराया इतना ज्यादा था. जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया और सोच में पड़ गया.
यूजर ने r/bangalore रेडिट में शेयर किया कि बारिश के दौरान ऑटो का किराया सिर्फ 1 किलोमीटर के सफर के लिए ₹425 दिखा, जबकि कार का किराया लगभग ₹364 था, जो बेहद महंगा था. उन्होंने लिखा, “कल रात बारिश हो रही थी, मेरी दोस्त ने ऑटो बुक करने की कोशिश की लेकिन कीमतें देखकर वो हैरान रह गईं.” अंत में उन्होंने कहा कि दोस्त ने छाता लेकर पैदल ही सफर किया.
यहां देखिए पोस्ट
Uber fares during rain for just 1km
byu/Ok-Stand404 inbangalore
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुई, लोगों ने इस पर मिक्स रिएक्शन देना शुरू कर दिया. कुछ ने उस यूजर के विचार की सहानुभूति जताई, वहीं कुछ ने कहा कि बैंगलुरु की कैब के दाम पहले से ही विश्वस्तरीय शहरों जितने हैं जो सही नहीं लगता. एक यूजर ने कहा, “जर्मनी में भी इतनी दूरी पर मर्सिडीज़ जैसी कार में टैक्सी की इतनी ही कीमत लगती है.” तो किसी ने मजाक में लिखा, “अब ऑटो खरीदने का सही समय है.” तीसरे ने कहा, “यह मेरे अमेरिका में Uber या Lyft के दामों के करीब हैं, जो मुझे अजीब लगता है.” चौथे ने सुझाव दिया कि ऐसी जगह पर पैदल चलना या साइकिल चलाना बेहतर विकल्प है.
बैंगलुरु की ट्रैफिक समस्या भी काफ़ी गंभीर है. तेजी से बढ़ती आबादी और विकसित हो रही IT इंडस्ट्री के चलते यहां 1 करोड़ 30 लाख से ज्यादा लोग रहते हैं और करोड़ों वाहन सड़कों पर हैं. शहर में पीक ऑवर में यात्रा घंटों तक खिंच जाती है, जिससे न केवल काम प्रभावित होता है बल्कि लोगों की ज़िंदगी भी मुश्किल हो जाती है. मेट्रो नेटवर्क को बढ़ाने और ट्रैफिक मैनेजमेंट ऐप्स लाने के बावजूद बड़े शहर के खराब प्लानिंग और वाहन संख्या की ज्यादा मात्रा के कारण समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई हैं.
Leave a Reply
Cancel reply