Viral: कुत्ते ने लड़के को दबोचा, ऐसा काटा कि लगा छटपटाने; दर्दनाक VIDEO देख सहमे लोग

Spread the love

कुत्ते ने लड़के को बुरी तरह काटाImage Credit source: Twitter/@swetasamadhiya

सिर्फ दिल्ली-एनसीआर ही नहीं बल्कि कुत्तों का आतंक देश के हर कोने में फैला हुआ है. आवारा कुत्तों का कोई भरोसा नहीं होता कि वो कब किसको दबोच लें. कुत्तों के काटने के हर साल लाखों मामले सामने आते हैं और कई लोगों की तो मौत भी हो जाती है. यहीं वजह है कि सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली-एनसीआर में मौजूद आवारा कुत्तों को शेल्टर होम में डालने का आदेश दिया था, जिसका अब विरोध होने लगा है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक कुत्ता एक लड़के को बुरा तरह काटता नजर आता है, जिससे लड़का दर्द के मारे छटपटाने लगता है. ये वीडियो बहुत ही दर्दनाक है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक लड़का रोड के किनारे आकर जैसे ही खड़ा होता है, एक कुत्ता उसपर अटैक कर देता है. पहले तो कुत्ता उसके पैर को काटने की कोशिश करता है और उससे बचने की कोशिश में लड़का नीचे गिर जाता है. इस दौरान एक महिला भी वहां पहुंच जाती है और लड़के को कुत्ते से बचाने की कोशिश करने लगती है, लेकिन कुत्ता था कि उसे छोड़ने को तैयार नहीं था. उसने लड़के को अपने दांतों से बुरी तरह दबोच रखा था. लड़का दर्द के मारे चिल्ला रहा था, छटपटा रहा था. इस बीच वहां और भी लोग आ जाते हैं और लड़के को बचाने की कोशिश करते हैं, लेकिन कुत्ता उसे छोड़ ही नहीं रहा था.

इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @swetasamadhiya नाम की आईडी से शेयर किया गया है और कैप्शन में लिखा है, ‘कुत्ता प्रेमी, तुम जो रेबीज केस गिनवा रहे हो, ये ट्रॉमा क्यों भूले जा रहे हो?’. इस वीडियो को अब तक 1 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है और सैकड़ों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है.

यहां देखें वीडियो

वहीं, वीडियो देखने के बाद लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘सारे आवारा कुत्तों को कुत्तों के घर में डाल देना चाहिए ताकि कुत्तों को पता चलेगा कि कुत्तों के काटने से क्या होता है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘शेल्टर में डालने से अच्छा है कि सारे कुत्तों को बांग्लादेश के बॉर्डर पर छोड़ कर आ जाना चाहिए’.

ये भी पढ़ें: जख्मी गजराज का तांडव; कार को यूं किया तहस-नहस, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *