मगरमच्छ को पेड़ पर ले जाते हुए तेंदुआImage Credit source: Instagram/@soraia_cozzarin
जंगल की ‘दुनिया’ से एक ऐसा चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग सोचने पर मजबूर हो गए हैं. इस वीडियो में एक तेंदुआ अपनी हैरतअंगेज ताकत का प्रदर्शन करते हुए एक बड़े मगरमच्छ को शिकार बनाते और उसे लेकर पेड़ पर चढ़ते हुए दिखाई दे रहा है. कुछ ही सेकंड की इस क्लिप ने इंटरनेट पर सनसनी मचा दी है.
तेंदुआ अपनी गजब की फुर्ती और चालाकी की वजह से ‘साइलेंट किलर’ भी कहलाता है. क्योंकि, यह पलक झपकते अपने शिकार पर टूट पड़ता है. बाघ और शेर से आकार में छोटा होने के बावजूद यह जानवर शिकार करने में कहीं अधिक शातिर और ताकतवर होता है.
इसकी एक खासियत है कि यह अपने शिकार को पेड़ पर ले जाकर उसका लुत्फ उठाता है, ताकि दूसरे शिकारी जानवरों की नजरों से उसे बचाया जा सके. वायरल हुआ वीडियो भी तेंदुए की इसी खूबी को दर्शाता है, जिसे देखकर आपको अंदाजा हो जाएगा कि यह खूंखार शिकारी कितना ताकतवर होता है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ एक मगरमच्छ को उसकी गर्दन से दबोचकर एक पेड़ पर चढ़ रहा है. यह अविश्वसनीय दृश्य देखकर वहां मौजूद टूरिस्ट भी इसे रिकॉर्ड करते हुए हैरान नजर आ रहे हैं.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @soraia_cozzarin नामक अकाउंट से सोराया सिमोन सैटलर कोजारिन नाम की एक यूजर ने शेयर किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो को अब तक 5 मिलियन से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि लगभग 3 लाख लाइक्स और 3000 कमेंट्स मिल चुके हैं.
यहां देखिए तेंदुए का वीडियो
एक यूजर ने लिखा, 200 पाउंड वजनी मगरमच्छ को जमीन से ऊपर ले जाने की ताकत… वाकई अविश्वसनीय. दूसरे यूजर ने कहा, मैं होंडुरास से हूं. हमारे देश में जगुआर घूमते हैं. ये जीव नदियों के किनारे पेड़ों पर आराम करते हैं, और गोता लगाने और मगरमच्छों को झपटने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं.
Leave a Reply
Cancel reply