एक्सीडेंट का खतरनाक वीडियो Image Credit source: Social Media
भारत जैसे देश में, जहां सड़कों पर रोजाना लाखों गाड़ियां दौड़ती हैं, वहां ट्रैफिक नियमों का पालन करना और भी जरूरी हो जाता है. NCRB की रिपोर्ट के अनुसार देश में हर साल हजारों लोग सड़क हादसों में अपनी जान गंवाते हैं. अगर आप इन मौतों की बड़ी वजह जानेंगे तो आपको समझ आएगा कि हेलमेट ना पहनना और तेज रफ्तार से गाड़ी चलाना. इसकी सबसे बड़ी वजह है. अब इसी से जुड़ा एक वीडियो इन दिनों सामने कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु से सामने आया है.
ये घटना हम लोगों को याद दिलाती है कि सड़क पर जरा सी लापरवाही लोगों को कितनी ज्यादा भारी पड़ सकती है. वीडियो देखकर साफ समझ आता है कि अंधाधुंध ओवरटेकिंग और बुनियादी सुरक्षा नियमों की अनदेखी सड़क पर कितनी खतरनाक साबित हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है. जहां एक ड्राइवर को रास्ते में ओवरटेक करना भारी पड़ गया. हादसे के बाद वीडियो में यह भी साफ दिखता है कि युवक ने स्कूटी चलाने के दौरान कई गलतियां की थी.
यहां देखिए वीडियो
📍Bengaluru KA
🚨Blind overtaking is a d@d!y risk, One wrong move can cost your life. Always overtake only with a clear view.— Deadly Kalesh (@Deadlykalesh) September 5, 2025
वीडियो में नजर आ रहा है कि एक बंदा सड़क पर काफी रफ तरीके से स्कूटी चलाता नजर आ रहा है. इस दौरान वो लगातार दूसरे वाहनों को ओवरटेक करने की कोशिश करता है. हैरानी की बात तो ये है कि इस रफ राइडिंग के दौरान उसने हेलमेट नहीं पहन रखा है और तेज रफ्तार में और बिना सोचे-समझे स्कूटी चला रहा है. क्लिप के अंत में एक मोड़ पर उसकी स्कूटी अचानक सामने चल रहे वाहन से टकरा जाती है और ये टक्कर इतनी जोरदार होती है कि वह स्कूटी समेत सड़क पर गिर पड़ता है और बुरी तरह घायल हो जाता है.
इस वीडियो को एक्स पर @Deadlykalesh नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे 94 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि सड़क पर किसी भी तरह का शॉर्टकट अपनाना खतरनाक होता है. वहीं दूसरे ने लिखा कि ओवरटेकिंग तभी करनी चाहिए जब सामने रास्ता पूरी तरह साफ हो और आपकी रफ्तार नियंत्रित हो और ये हादसा हमें यही सिखाता है कि जल्दबाजी कभी भी सही परिणाम नहीं देती.

Leave a Reply
Cancel reply