Viral: एग्जाम के दौरान सो गया छात्र, फिर मास्साब ने जो किया वो देखने लायक है

Spread the love

छात्र को प्यार से जगाते हुए टीचरImage Credit source: Instagram/@sir__prabhat_

ओडिशा के एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब छाया हुआ है. इस वायरल क्लिप को देखकर नेटिजन्स इसे ‘अब तक का सबसे क्यूट एग्जाम मोमेंट’ बता रहे हैं. हुआ यूं कि एक छात्र परीक्षा के दौरान नींद में ही डेस्क पर सो गया. इस पर प्रभात कुमार प्रधान नाम के एक टीचर ने जो किया, वो देखने लायक है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखा जा सकता है कि एग्जाम चल रहा है, और एक छात्र डेस्क पर सिर रखकर सो रहा है. लड़के की आंसरशीट और पेपर सामने ही पड़े हैं. तभी टीचर प्रभात कुमार धीरे-धीरे उसके पास जाते हैं, और उसकी पीठ पर प्यार से हाथ फेरकर उसे जगाते हैं.

अचानक नींद टूटते ही जब लड़का चारों ओर देखता है, तो पूरी क्लास हंसने लगती है. यह देखकर खुद मास्साब भी अपनी हंसी रोक नहीं पाते हैं. यह वीडियो खुद प्रभात सर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट @sir__prabhat_ से शेयर किया है, जिसे अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और नेटिजन्स इस पर जमकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. ये भी देखें: Viral: कृष्ण के रंग में रंगे आवारा कुत्ते, देखिए दही हांडी का यह अद्भुत वीडियो!

यहां देखिए वीडियो, एग्जाम के दौरान सो गया स्टूडेंट, टीचर ने प्यार से जगाया

‘पढ़ाई का प्रेशर + नींद का अटैक’

एक यूजर ने कमेंट किया, पढ़ाई का प्रेशर + नींद का अटैक = सबसे क्यूट एग्जाम मोमेंट. यूजर ने आगे कहा, अगर टीचर ऐसे हों तो सब मैनेज हो जाता है. दूसरे ने कहा, लड़के को डांटने के बजाय मास्साब ने मुस्कुराकर सबका दिल जीत लिया. सोशल मीडिया यूजर्स का मानना है कि एक्जाम हॉल में ऐसे नजारे बहुत कम देखने को मिलते हैं. ये भी देखें:Viral Video: बच्चे ने मेट्रो में यात्रियों के बीच दिखाई ऐसी समझदारी, लोग बोले- जिम्मेदारी उम्र पर निर्भर नहीं करती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *