Viral: इंटरव्यू में शख्स ने की अनोखी डिमांड, मानसून में मांगा ‘बारिश भत्ता’, सुनकर HR शॉक्ड

Spread the love

इंटरव्यू में शख्स की डिमांड सुन HR हैरानImage Credit source: Getty Images (प्रतीकात्मक तस्वीर)

अगर आपने किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया होगा तो आपको पता होगा कि एचआर क्या-क्या सवाल पूछते हैं और उनके जवाब कैसे देने होते हैं. इसके अलावा कैंडिडेट एचआर से कंपनी की सुविधाओं और सैलरी को लेकर भी बात करते हैं, पर आजकल एक ऐसा मामला चर्चा में है, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है. दरअसल, एक कैंडिडेट ने दिल्ली स्थित एक कंपनी में नौकरी के लिए आवेदन किया था, जिसके बाद एचआर ने उसे इंटरव्यू के लिए बुलाया था, लेकिन कैंडिडेट ने उससे एक ऐसी डिमांड कर दी, जिसे सुनकर वो भी शॉक्ड रह गई.

दरअसल, कैंडिडेट ने इंटरव्यू के दौरान एचआर से ‘बारिश भत्ता’ मांग लिया, जिससे शुरुआत में एचआर को आश्चर्य हुआ, क्योंकि उसे लगा कि कैंडिडेट नौकरी को लेकर गंभीर नहीं है क्योंकि वह मानसून के महीनों में एक्स्ट्रा सैलरी की डिमांड कर रहा था. एचआर ने इस पूरे मामले को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर शेयर किया है और लिखा है, ‘मैं कल एक कैंडिडेट से मिला और उसकी स्क्रीनिंग की. जब उससे उसकी अपेक्षाओं के बारे में पूछा गया, तो उसने कहा कि उसे ‘रेन अलाउंस’ चाहिए और मैं उलझन में पड़ गया. उसने बताया कि उसे मानसून के महीनों के लिए अतिरिक्त वेतन चाहिए’.

क्यों की ‘रेन अलाउंस’ की डिमांड?

एचआर ने बताया कि आवेदक ने भत्ते की डिमांड इसलिए की थी, क्योंकि भारी बारिश के दौरान ओला और उबर जैसी कैब सेवाओं की कीमतों में बढ़ोतरी के कारण उसे यात्रा का खर्च ज्यादा उठाना पड़ता है. उन्होंने आगे कहा, ‘मैंने उसे बताया कि ऐसी कोई नीति नहीं है और वह इसकी डिमांड क्यों कर रहा है. उसने बताया कि वह ऑफिस आने-जाने के लिए ओला/उबर का इस्तेमाल करता है और बारिश या सड़कों पर पानी जमा होने पर उनका किराया बहुत ज्यादा हो जाता है. आवेदक ने बरसात के दिनों में घर से काम करने या देर से आने की अनुमति जैसे विकल्प भी सुझाए’.

HR को हिसाब जोड़ने को कहा

एचआर ने बताया कि शुरुआत में उन्हें लगा कि आवेदक की नौकरी में ज्यादा दिलचस्पी नहीं है, इसलिए उन्होंने पूछा कि क्या वह नौकरी के लिए गंभीर है? आवेदक ने जोर देकर कहा कि वह गंभीर है, लेकिन उसने भत्ते की डिमांड की, क्योंकि जुलाई में भारी बारिश के कारण उसका यात्रा खर्च दोगुना हो गया था. उसने अपनी बात साबित करने के लिए एचआर से अपने आने-जाने के खर्च का हिसाब लगाने को कहा. जब एचआर ने हिसाब जोड़ा तो सच में उसके आने-जाने का खर्च दोगुना हो गया था. ऐसे में उसकी डिमांड भी जायज थी.

एचआर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा है, ‘मैंने जुलाई में 15 दिनों के अंदर ही सामान्य मासिक किराया खर्च कर दिया, क्योंकि यहां भारी बारिश हुई थी और आज सुबह जब मैंने राइड बुक की, तो वह दैनिक किराये से 20 रुपये ज्यादा दिखा रहा था, क्योंकि कल रात दिल्ली/एनसीआर में बारिश हुई थी’.

ये भी पढ़ें: 99% डिस्काउंट के बाद भी नहीं खरीद पाऊंगा…बंदे ने दिखाया ऐसा घर, कीमत जान लोगों को आने लगे चक्कर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *