Viral: आवारा कुत्ते बने ‘कृष्ण’, जन्माष्टमी पर अनोखी दही हांडी का आयोजन, क्या आपने देखा यह दिल छू लेने वाला वीडियो?

Spread the love

‘डॉग कृष्ण’ ने जीता लोगों का दिलImage Credit source: Instagram/@wrappedinpaws_

भारत में जन्माष्टमी Krishna Janmashtami) का त्योहार दही हांडी (Dahi Handi) की रस्म के साथ धूमधाम से मनाया जाता है. इस दौरान लोग एक ह्यूमन पिरामिड बनाकर रस्सी से टंगे मिट्टी के बर्तन यानी हांडी तक पहुंचते हैं, और फिर उसे फोड़कर जश्न मनाते हैं. लेकिन गुजरात के सूरत से एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है, जिसने लोगों का दिल छू लिया है. इसमें पारंपरिक दही हांडी उत्सव को एक दिल छू लेने वाले रूप में दिखाया गया है.

वायरल हो रहे इस वीडियो में एनिमल रेस्क्यूअर और एक्टिविस्ट त्रिशा जीवदया ने आवारा कुत्तों (Stray Dogs) के लिए एक अनोखी दही हांडी का आयोजन किया. इसमें हांडी को दही के बजाय कुत्तों के खाने से भरा गया. वीडियो में आप देखेंगे कि जैसे ही हांडी तोड़ी गई, सभी आवारा कुत्ते खुशी से झूमने लगे और खाने का लुत्फ लेने लगे.

‘डॉग कृष्ण’ ने जीता दिल

त्रिशा ने इस उत्सव को खास और यादगार बनाने के लिए कुछ रेस्क्यू किए गए आवारा कुत्तों को भगवान कृष्ण की तरह सजाया. छोटे-छोटे मुकुट और रंगीन कपड़ों में इन ‘डॉग कृष्णों’ ने नेटिनज्स का खूब ध्यान खींचा. इन ‘डॉग कृष्ण’ की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिन्हें लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

जन्माष्टमी पर अनोखी दही हांडी का आयोजन

जागरूकता बढ़ाने किया ऐसा

त्रिशा ने बताया कि उन्होंने इस मौके का इस्तेमाल सड़क पर रहने वाले बेसहारा जानवरों की देखभाल और उनके अधिकारों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए किया. उन्होंने हाल ही में दिल्ली और एनसीआर की सड़कों से आवारा कुत्तों को हटाकर शेल्टर होम भेजने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरोध में एक रैली में शामिल होने की घोषणा भी की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *