Viral: ‘आग से खेलता’ है 8 साल का ये बच्चा, वीडियो ने इंटरनेट पर मचाया तहलका

Spread the love

आरव एजे Image Credit source: Instagram/@Aarav_AJ_official

8 साल के एक बच्चे ने अपने निडर प्रदर्शन से सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है. वीडियो में बच्चे को आग के साथ मंत्रमुग्ध कर देने वाला ‘सिलंबम करतब’ करते हुए देखा जा सकता है. आरव एजे (Aarav AJ) नाम का यह बच्चा एक स्टेट-लेवल मार्शल आर्ट चैंपियन है.

सिलंबम (What Is Silambam?) को दुनिया की सबसे पुरानी मार्शल आर्ट में से एक माना जाता है, जिसकी उत्पत्ति तमिलनाडु में हुई थी. इसमें बांस के डंडे से प्रहार और रक्षात्मक तकनीकों पर जोर दिया जाता है.

‘सिलंबम का गौरव’

वायरल हो रहे वीडियो में आरव को दोनों तरफ से जलते हुए एक डंडे के साथ सिलंबम का प्रदर्शन करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनका आत्मविश्वास देखने लायक है. उनकी इस असाधारण प्रतिभा से प्रभावित होकर सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें प्यार से Pride of Silambam कहना शुरू कर दिया है.

यह वीडियो इंस्टाग्राम पर @Aarav_AJ_official नामक अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 4 लाख 63 हजार से अधिक लाइक्स, पांच हजार से अधिक कमेंट्स और 10 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वहीं, कमेंट सेक्शन ‘गूजबंप्स’ जैसी प्रतिक्रियाओं, बधाई संदेशों और अनगिनत दिल को छू लेने वाले संदेशों और शुभकामनाओं से भरा हुआ है.

यहां देखिए वीडियो, आग से खेलता है ये बच्चा

द बेटर इंडिया के अनुसार, आरव एक अनुशासित मार्शल आर्ट चैंपियन हैं. उनका सपना भारत का प्रतिनिधित्व करना है. सिलंबम के अलावा आरव को योग, डांस और टेबल टेनिस खेलने का भी शौक है, जो उनकी बहुमुखी प्रतिभा को दर्शाता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *