Viral: अमेरिका कितना महंगा मिलता आपका फेवरेट सामान, ये वीडियो देख समझ जाएंगे आप

Spread the love

अमेरिका में कितना महंगा भारतीय़ सामान Image Credit source: Social Media

अमेरिका के डलास शहर में रहने वाले एक भारतीय प्रवासी का इंस्टाग्राम वीडियो इन दिनों काफी सुर्खियों में है. इस वीडियो में राजत नाम के शख्स ने शेयर किया है. जिसमें उसने बताया कि वॉलमार्ट स्टोर के अंदर मौजूद भारतीय उत्पादों को दिखाया है. अपने वीडियो में उन्होंने कैमरे के जरिए दर्शकों को स्टोर की शेल्फ से हुए वहां रखी दालें, नमकीन, बिस्कुट और तरह-तरह के मसालों व सॉस के पैकेट दिखाए. जो हम इंडियंस की फेवरेट है.

राजत बताते हैं कि यहां रॉयल ब्रांड की दालें जैसे मसूर दाल और मूंग दाल करीब 4 डॉलर में मिल जाती हैं. हल्दीराम का खट्टा मीठा नमकीन और आलू भुजिया भी 4 डॉलर के आसपास ही उपलब्ध है. पारले का हाइड एंड सीक बिस्कुट लगभग 4.5 डॉलर में बिक रहा है. एक शेल्फ पर तो उन्होंने पारले-जी, गुड डे, बिरयानी मसाला, तंदूरी मसाला, बटर चिकन सॉस और कई दूसरे प्रोडक्ट्स भी मौजूद है. राजत ने कहा कि डलास में भारतीयों की संख्या काफी अधिक है, इसलिए वॉलमार्ट को ग्राहकों की ज़रूरतों के हिसाब से ये सामान रखना पड़ता है.

यहां देखिए वीडियो

राजत का यह छोटा-सा वीडियो सिर्फ भारतीय ग्रॉसरी की झलक ही नहीं देता, बल्कि यह भी दिखाता है कि किस तरह बड़े स्टोर स्थानीय मांग के हिसाब से अपने उत्पादों का चुनाव करते हैं. डलास जैसे शहरों में जहां भारतीय आबादी बड़ी संख्या में है, वहां सुपरमार्केट्स के लिए यह जरूरी हो जाता है कि वे इन समुदायों के स्वाद और जरूरतों का ध्यान रखें. हालांकि कीमतों पर हुई बहस यह भी दर्शाती है कि भारत में सस्ते दामों पर उपलब्ध ये सामान विदेशों में प्रवासियों को महंगे दाम पर खरीदना पड़ता है. फिर भी, अपने देश की खुशबू और स्वाद पाने के लिए लोग इन दामों को चुकाने को तैयार रहते हैं.

वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं दो तरह की रहीं. एक यूज़र ने लिखा, *अरे, भारत की तुलना में यहां तो सब कुछ बहुत महंगा है.’ दूसरे ने कहा, चार डॉलर का हाइड एंड सीक बिस्कुट? मतलब करीब 320 रुपये! भारत में तो यह सिर्फ 20 रुपये का आता है.’ आधा किलो दाल लगभग 400 रुपये की? कमाल है, कितना महंगा है.’ कनाडा में रहने वाले एक शख्स ने भी लिखा, ‘अमेरिका में तो भारतीय सामान कनाडा की तुलना में और भी ज्यादा महंगा है, खासकर जब हम डॉलर को कनाडाई डॉलर में बदलकर देखें’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *