अफ्रीकी शख्स भारत से नहीं जाना चाहता वापसImage Credit source: Instagram/pascalolaleye
जिस तरह भारतीय लोग घूमने-फिरने, पढ़ाई करने या नौकरी के लिए विदेश जाते हैं, उसी तरह बड़ी संख्या में विदेशी लोग भी भारत आते हैं. कई लोग तो कुछ दिनों में घूम-फिर कर यहां से चले जाते हैं, जबकि कई लोगों को भारत इतना पसंद आता है कि वो जाने का नाम ही नहीं लेते. आजकल ऐसा ही एक विदेशी शख्स चर्चा में है, जो अफ्रीका का रहने वाला है, लेकिन उसे भारत इतना पसंद आया है कि अब वो वापस अपने देश लौटने का नाम ही नहीं ले रहा. उसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उसने भारत से वापस न जाने के पीछे के 10 कारण बताए हैं. इस वीडियो ने भारतीयों को खुश कर दिया है.
इस विदेशी शख्स का नाम पास्कल ओलालेये है, जिन्होंने साल 2021 में लागोस विश्वविद्यालय से पढ़ाई छोड़ दी थी और उसी साल भारत आ गए थे. पास्कल ने इंस्टाग्राम पर जो वीडियो शेयर किया है, उसमें लिखा है, ‘भारत में रहने के बाद मैं पश्चिम की ओर कभी वापस क्यों नहीं जाऊंगा’ और इसके 10 कारण बताए हैं.
भारत न छोड़ने की वजहें
वीडियो में पास्कल ने बताया कि भारत में रहने के कारण उन्हें उस निरंतर चिंता और आलोचना से मुक्ति मिली जो उन्हें कहीं और झेलनी पड़ती थी. उन्होंने लिखा है, ‘मैं यहां चिंता के साथ नहीं उठता, बल्कि वास्तव में शांति महसूस करता हूं’. इसके अलावा उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि उन्हें उनके रंग के कारण संभावित खतरा नहीं माना जाता. उन्होंने भारत में अपने जीवन को सरल बताया और कहा कि यहां दिखावे या जबरदस्ती की कोई संस्कृति नहीं है, वो यहां पुरुषत्व का अनुभव करते हैं.
पास्कल ने आगे कहा कि भारतीय लोग स्पष्टवादी होते हैं, यह ईमानदारी है, बनावटी अच्छाई नहीं. उन्होंने अपनी पोस्ट में एक और बात का जिक्र किया कि पश्चिमी देशों के उलट, भारत में रहते हुए उन्हें अपनी नस्ल के बारे में बार-बार याद नहीं दिलाया जाता. उन्होंने कहा, ‘मुझे बार-बार ये याद नहीं दिलाया जाता कि मैं अश्वेत हूँ, ये मेरी पूरी पहचान नहीं है’.
उन्होंने ये भी कहा कि वो पश्चिमी देशों की तुलना में भारत में ज्यादा सुरक्षित महसूस करते हैं. पास्कल ने बताया, ‘मुझे यहां रात में सड़कों पर चलना अमेरिका से ज्यादा सुरक्षित लगता है’. उन्होंने ये भी कहा कि भारत किफायती देश है, यहां किराया सस्ता है, खाना प्राकृतिक है और जिंदगी कम तनावपूर्ण है.
सोशल मीडिया यूजर्स ने क्या कहा?
अफ्रीकी शख्स ने इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूजर ने लिखा है, ‘हम रंग के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव नहीं करते, आपका यहां हार्दिक स्वागत है’, तो एक अन्य यूजर ने लिखा है, ‘यह अच्छी बात है कि आप यहां छोटी-छोटी चीजों की कद्र करते हैं और दूसरों के लिए अच्छे उदाहरण पेश करते हैं’. इसी तरह एक और यूजर ने कमेंट में लिखा है, ‘भारत सभी मेहमानों का स्वागत करता है, चाहे उनका मूल या रंग कुछ भी हो’.

Leave a Reply
Cancel reply