मजाक बड़े बंदे को भारी Image Credit source: Social Media
आप सभी ने वो वाली कहावत आ बैल मुझे मार तो जरूर सुनी होगी. जहां लोग खुद ही अपनी ओर मुसीबत को बुलाते हैं. इससे जुड़े कई वीडियो आपने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच देखें होंगे. जहां लोग पड़ी पड़ाई मुसीबत अपने माथा पर धर लेते हैं और कुछ की हरकत तो इतनी ज्यादा अजीबोगरीब होती कि किस्मत भी उनका साथ छोड़ देती है. ऐसा ही एक मामला इन दिनों सामने आया है. जहां एक बंदे ने टर्किश आइसक्रीम वाले के साथ मजाक किया और अचानक उसकी किस्मत ने उसके साथ खेल कर दिया.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बंदा टर्किश आइसक्रीम वाले के साथ मजे ले रहा होता है और अंत में उसके साथ यहां खेल हो जाता है. ये वीडियो जब लोगों के बीच सामने आई तो हर कोई हैरान रह गया क्योंकि कोई बिना वजह इस तरह की हरकत करेगा. इसके बारे में कभी किसी ने नहीं सोचा होगा. इस क्लिप को देखने के बाद जहां कई लोगों को हैरानी हुई तो वहीं कुछ ऐसे लोग थे. जो इसे देखने के बाद अपनी हंसी को कंट्रोल नहीं कर पा रहे हैं और इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं.
यहां देखिए वीडियो
Ice cream seller loses it after getting shot with a pellet gun pic.twitter.com/4fxiVTZYev
— internet is real (@InternetReels) August 13, 2025
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आइसक्रीम वाला लोगों को अपने स्टाइल में आइसक्रीम देने की कोशिश में लगा होता है. इसी दौरान एक बंदा आता है पेलेट गन लेकर आता है और मजे-मजे में उसपर गोली चला देता है. जिसे देख सामने वाले होश एकदम से उड़ जाते हैं. इस पूरे सीन को देखने के बाद आइक्रीम वाला अपना आपा खो देता है और उसे पलटा लेकर मारने के लिए दौड़ पड़ता है. ये पूरा नजारा देख वहां मौजूद लोग बस हंसते रह जाते हैं क्योंकि ऐसा कुछ होगा. इसके बारे में किसी ने सोचा नहीं था.
इस वीडियो को एक्स पर @InternetReels नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसे खबर लिखे जाने तक हजारों लोग देख चुके हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो देखने के बाद कमेंट कर लिखा कि इस बंदे के साथ एकदम सही हुआ है. वहीं दूसरे ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि इस तरह की हरकत भरे बाजार में कौन करता है भाई. एक अन्य ने वीडियो पर कमेंट कर लिखा कि भाई कुछ कहो आइसक्रीम वाले होश तो उड़ गए होंगे.
Leave a Reply
Cancel reply