Vikram University student will get special honor | विक्रम विश्वविद्यालय की छात्रा को मिलेगा विशेष सम्मान: दीक्षांत समारोह में एमए अंग्रेजी की कनक परमार को मिलेंगे चार स्वर्ण पदक – Ujjain News Darbaritadka

Spread the love

विक्रम विश्वविद्यालय के 29वें दीक्षांत समारोह में एक छात्रा को विशेष सम्मान मिलने जा रहा है। अंग्रेजी अध्ययनशाला की छात्रा कनक परमार को एक साथ चार स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

.

रविवार को होने वाले समारोह में कनक को एमए अंग्रेजी में प्रथम स्थान के लिए पहला स्वर्ण पदक मिलेगा। दूसरा पदक विश्वविद्यालय की ओर से मेधावी छात्रा के रूप में दिया जाएगा। तीसरा प्रो. डीएम पोतनवीस स्वर्ण पदक और चौथा स्व. आरडी सोनवाल स्मृति स्वर्ण पदक प्रदान किया जाएगा।

कनक को शनिवार को दीक्षांत समारोह की फाइनल रिहर्सल के दौरान चार पदकों की जानकारी मिली। उन्हें पहले केवल एक पदक मिलने की जानकारी थी। कनक ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों को दिया है। उन्होंने कहा कि एक साथ चार स्वर्ण पदक प्राप्त करना उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन से ही संभव हो पाया है।

इस विशेष उपलब्धि से कनक का परिवार भी बेहद खुश है। दीक्षांत समारोह में उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *