Vikas Kavre, the fifth accused in the attack on Milind, arrested | मिलिंद पर हमले का पांचवां आरोपी विकास कावरे गिरफ्तार: बालाघाट में राइस मिलर ने दी थी 30 हजार की सुपारी, पुलिस ने 300 सीटीवी खंगाले – Balaghat (Madhya Pradesh) News Darbaritadka

Spread the love

बालाघाट पुलिस ने मिलिंद ठाकरे पर चाकू से हमला करने के मामले में फरार पांचवें आरोपी विकास कावरे को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।

.

कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश वास्कले ने बताया कि विकास कावरे की लगातार तलाश की जा रही थी। पुलिस ने 13 अप्रैल को इस मामले में चार अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया था। इनमें सुपारी देने वाला राइस मिलर विकास गंगवानी, नितेश यादव, सन्नी यादव और सूरज परते शामिल हैं। इन लोगों ने 7 अप्रैल को मिलिंद ठाकरे की जांघ पर चाकू से हमला किया था।

मिलिंद को डराने के लिए मिले थे 30 हजार

एसपी नगेन्द्र सिंह ने बताया कि राइस मिलर विशाल गंगवानी ने मिलिंद को डराने के लिए 30 हजार रुपए में सुपारी दी थी। आरोपियों का मिलिंद को जान से मारने का इरादा नहीं था। आरोपी 24 मार्च से मिलिंद की रेकी कर रहे थे। घटना के दिन सूरज परते और विकास कावरे ने मिलिंद पर हमला किया।

300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज खंगाले

पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों का पता लगाया। विशाल गंगवानी मिलिंद के एक अड़ीबाजी मामले में गवाह है। मिलिंद उस पर गवाही बदलने का दबाव बना रहा था। साथ ही व्यापारिक रूप से भी विशाल को नुकसान पहुंचा रहा था। इससे परेशान होकर विशाल ने मिलिंद को सबक सिखाने के लिए हमले की योजना बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *