Vijay Mallya reaction viral on Royal Challengers Bangalore Virat Kohli team for win against LSG troll on social media

Spread the love

Vijay Mallya Reaction On Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2025 के आखिरी लीग मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने लखनऊ सुपर जायंट्स पर शानदार जीत दर्ज की. इस मैच में जीत हासिल करने के बाद आरसीबी ने फर्स्ट क्वालीफायर में अपनी जीत पक्की कर ली. बेंगलुरु की इस जीत पर टीम के पूर्व मालिक विजय माल्या का रिएक्शन सामने आया है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर विजय माल्या को खूब ट्रोल किया जा रहा है.

RCB की जीत पर विजय माल्या का रिएक्शन

विजय माल्या ने फर्स्ट क्वालीफायर में पहुंचने पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को जीत की बधाई दी. विजय माल्या ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि ‘आरसीबी को आज रात LSG की टीम पर एक दमदार जीत दर्ज करने के लिए और आईपीएल में जीत का रिकॉर्ड बनाने के लिए बधाई’. विजय माल्या ने आगे लिखा कि ‘उम्मीद करता हूं कि स्ट्रांग मूमेंटम और टीम में प्रमुख खिलाड़ियों की वापसी से RCB की टीम आईपीएल ट्रॉफी जीतने में कामयाब होगी’.

विजय माल्या हो गए ट्रोल

विजय माल्या के आरसीबी को जीत की बधाई देने के बाद लोग सोशल मीडिया पर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने कहा कि ‘इंडिया का पैसा वापस कर भगोड़े’. वहीं एक यूजर ने लिखा कि ‘हिम्मत है तो फाइनल देखने आ जाओ इंडिया में’. सोशल मीडिया पर एक और यूजर ने लिखा कि ‘अगर इस बार आरसीबी IPL जीत जाए तो बैंकों का कर्जा चुकाकर वापसी कर लेना… देश माफ कर देगा, बस ट्रॉफी के साथ एक सेल्फी डाल देना — ‘घर वापसी’ वाली!’ एक्स पर एक और यूजर ने लिखा, ‘बाबा जी एसबीआई का पैसा दे दो, हमारे देश की इकोनॉमी और बढ़ जाएगी’.

यह भी पढ़ें

IPL Orange Cap लिस्ट में बड़ी उलटफेर, विराट कोहली ने मजबूत की दावेदारी, Purple Cap की भी रोमांचक लड़ाई; देखें कौन-कौन रेस में

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *